ACB ने AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी को कैश फ़ॉर टिकट मामले में समन किया

कैश फार टिकट मामले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB)ने आम आदमी पार्टी (AAP)विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को समन जारी किया है. त्रिपाठी को मामले में कल पेश होने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ACB ने अखिलेश पति त्रिपाठी को कैश फॉर टिकट मामले में समन जारी किया है
नई दिल्‍ली:

कैश फॉर टिकट मामले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB)ने आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को समन जारी किया है.  त्रिपाठी को मामले में कल पेश होने को कहा गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से मॉडल टाउन से AAP एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी का एक रिश्तेदार और एक पीए हैं.

पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने पैसे लेकर MCD चुनाव की टिकट देने का वादा किया था. इस मामले में एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार ओम सिंह, पीए शिव शंकर त्रिपाठी और प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने शोभा खारी नाम की महिला को पैसे के बदले एमसीडी चुनाव टिकट देने का वादा दिया था. शोभा के पति गोपाल खारी ने 14 नवंबर को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी.  

गोपाल ने बताया था कि वह 2014 से आम आदमी पार्टी के वर्कर हैं. गोपाल के मुताबिक, 9 नवंबर अखिलेश पति त्रिपाठी ने उससे कहा कि कमला नगर वार्ड नम्बर 69 से वो उनकी पत्नी को टिकट दिलवा देंगे और इसके लिए 90 लाख रुपये की मांग की. गोपाल के अनुसार उसने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर से आप एमएलए राजेश गुप्ता को दिए. बाकी बचे 35 लाख टिकट मिलने के बाद देने की बात कही. लेकिन जब 12 नवंबर को टिकट वाली लिस्ट आई तो उसमें गोपाल की पत्नी का नाम नहीं था. जब गोपाल ने इस मामले में अखिलेश पति त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं अगले चुनाव में टिकट मिल जाएगी. इसके बाद गोपाल ने एसीबी में शिकायत की और डीलिंग के ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर दिए. एसीबी की टीम ने 15 और 16 नवंबर को ट्रैप लगाकर गोपाल खारी के घर से तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी के मुताबिक उस वक्त आरोपी 35 लाख में 33 लाख रुपये वापस करने आए थे.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बाबा ने कैसे बना राखी थी लेडी गैंग? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article