दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का AC हुआ खराब, पसीना पोंछने दिखे यात्री

विधायक ऋषि मिश्रा ने विमान के अंदर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'यह पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट है. शाम के 4 बजे हैं और हम एक घंटे से बिना एयर-कंडीशनिंग के विमान में फंसे हुए हैं. आप देख सकते हैं कि हमें कितना पसीना आ रहा है. बच्चे और कई लोग प्रभावित हैं, लेकिन इस मामले को देखने वाला कोई नहीं है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में यात्रियों को बिना एयर-कंडीशनिंग के बैठना पड़ा. यह फ्लाइट पटना जाने वाली थी. यात्रियों ने शिकायत की कि वे रविवार को विमान में बैठे रहे. लेकिन एसी नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी हुई. एयर इंडिया ने इस मामले में जवाब दिया है कि परिचालन संबंधी कारणों से देरी हुई. एयरलाइन ने अपनी टीम से तत्काल सहायता देने को कहा है.

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से थोड़ा अधिक है. इस गर्मी में एयर इंडिया की फ्लाइट में बिना एयर-कंडीशनिंग के बैठना यात्रियों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस स्थिति के बारे में बताया.

पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने विमान के अंदर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'यह पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट है. शाम के 4 बजे हैं और हम एक घंटे से बिना एयर-कंडीशनिंग के विमान में फंसे हुए हैं. आप देख सकते हैं कि हमें कितना पसीना आ रहा है. बच्चे और कई लोग प्रभावित हैं, लेकिन इस मामले को देखने वाला कोई नहीं है.'

पूर्व विधायक के साले और सर्जन डॉ. बिपिन झा ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'एयर इंडिया की फ्लाइट AI2521 दिल्ली से पटना के बारे में! विमान में एयर कंडीशन काम नहीं कर रहा था और सैकड़ों यात्री भीषण गर्मी में 3 घंटे तक फंसे रहे! मेरे साले, जो एक राजनेता और पूर्व विधायक हैं, अस्वस्थ हो गए! क्या आप इसे भविष्य के लिए ठीक कर सकते हैं?'

इस पोस्ट में उन्होंने विमान के अंदर की स्थिति के बारे में बताया और एयर इंडिया से इस समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया. यात्रियों को विमान में पढ़ने की सामग्री को हाथ के पंखे के रूप में इस्तेमाल करते देखा गया, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है.

Advertisement

एयर इंडिया ने उन्हें जवाब दिया, 'प्रिय झा, यह बात हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद. परिचालन कारणों से उड़ान में देरी हुई है. कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीम को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है. आशा है कि आप इसे समझेंगे.'
सूत्रों ने बताया कि विमान का एसी खराब हो गया था. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया आधे घंटे के भीतर यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से पटना भेज देगा.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China