यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का रिजल्ट जैसे ही बीते दिनों आउट हुआ तो हरियाणा के बहादुरगढ़ में संगीता वर्मा के घर का माहौल सामान्य नहीं था. वजह थी उनका बेटा अभिलाष सुंदरम, जिसने सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माने जाने वाले एग्जाम (UPSC CSE 2025) में 129वीं रैंक हासिल की थी. तभी से संगीता को लोग बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. कोई फूलों का गुलदस्ता तो कोई खाली हाथ उन्हें बेटे की सफलता के लिए बधाई देने पहुंच रहे हैं. आज उनके बेटे ने उन्हें अपनी सफलता का श्रेय भी दिया है.
अभिलाष सुंदरम रिजल्ट आने के बाद आज पहली बार अपने जिले बहादुरगढ़ पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और फूलमालाओं से लाद दिया. जब बैकग्राउंड में बज रहे ढोल की आवाजों में लोग अभिलाष की इस सफलता पर झूम रहे थे, तो वो अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे थे.
6th अटेम्प्ट में किया मुकाम हासिल
दरअसल, यह अभिलाष का 6th अटेम्प्ट था. इससे पहले वो भारतीय व्यापार सेवा की ट्रेनिंग के लिए बेग्लुरु में थे. अपने 4th अटेम्प्ट में उन्होंने 421 रैंक हासिल की थी. आपको बता दें कि इस अवसर पर अभिलाष के लिए आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको यह सफलता अचानक नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मैं भगवान का थैंक्यू करना चाहूंगा और मेरे मां बाप का थैंक्यू करना चाहूंगा. उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया. मेरी सफलता तुरंत नहीं थी. बहुत सारी असफलताएं और बहुत सारे प्रयासों के बाद आई है. यूपीएससी के अनुसार, इस साल लगभग 9.92 लाख उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन किया था. अबकी बार टॉपर शक्ति दुबे रहीं. टॉप पांच में से तीन रैंक (1, 2 और 4) महिलाओं ने हासिल किए. टॉप 25 रैंक धारकों में 11 महिलाएं थीं.