गुजरात में विधानसभा का चुनाव परिणाम आने के कुछ ही दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के पाला बदलने की खबरें आने लगी हैं. अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि जूनागढ़ जिले के विसावादार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते भूपत भायाणी भाजपा के संपर्क में हैं. हालांकि, भूपत भायाणी ने एनडीटीवी को बताया कि उनकी भाजपा से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है. वह आम आदमी पार्टी में ही हैं.
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर लड़ने वाली दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी महज 5 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी. भूपत भायाणी इन्हीं 5 विधायकों में से एक हैं. आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 13 फीसदी वोट शेयर मिला है. विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरों से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
BJP ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात के इतिहास में कभी किसी पार्टी को इतना शानदार बहुमत नहीं मिल पाया था. इससे पहले, वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 149 सीटों पर जीत हासिल की थी.
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 100 से नीचे लाने वाली कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत मिल सकी. यह कांग्रेस का गुजरात में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के कारण उसे इतना नुकसान उठाना पड़ा.
यह भी पढ़ें-
"गांधी परिवार का शुक्रिया": हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां को लेकर भी कही बड़ी बात
"स्ट्रैटेजिक रॉकेट फोर्स के निर्माण पर काम कर रहे थे जनरल रावत ": नेवी और आर्मी चीफ ने पहले CDS की बताईं खास बातें
तेलंगाना में भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के CM की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला को जबरन अस्पताल में कराया भर्ती