'नोएडा को दिल्ली का हिस्सा बनाएं' : AAP ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस 'मांग' की बताई ये खास वजह

AAP नेता ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुफ्त या न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करा रही है, लेकिन नोएडा समेत पूरा गौतम बुद्ध नगर जिला इससे वंचित है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा:

आम आदमी पार्टी की गौतम बुद्ध नगर इकाई के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुले पत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली का हिस्सा बनाने का आग्रह किया है.  AAP के गौतम बौद्ध नगर इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ( Bhupendra Singh Jadaun) की माने तो इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी की तर्ज पर जिले के विकास को और गति मिलेगी. लोगों को पानी, बिजली और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त या न्यूनतम लागत पर मिलेंगी. 

AAP नेता ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुफ्त या न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करा रही है, लेकिन नोएडा समेत पूरा गौतम बुद्ध नगर जिला इससे वंचित है. उनकी माने तो गौतम बुद्ध नगर जिला अगर दिल्ली का हिस्सा हो जाता है तो यहां भी दिल्ली की तर्ज पर गरीब बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी अच्छे माहौल में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. 

उन्होंने कहा कि इसी तरह लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, संपत्ति पंजीकरण आदि जैसी छोटे-मोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालयों में कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. 

उन्होंने आरोप लगाया कि तीन स्थानीय प्राधिकरणों - नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार जिले की प्रतिष्ठा पर एक दाग है. 

आप के जिला प्रमुख ने लिखा कि इसलिए, आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोएडा सहित पूरे गौतम बौद्ध नगर के दिल्ली में विलय की घोषणा करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
'Trump' Pakistan में बेच रहे कुल्फी? VIDEO देख आप भी चकरा जाएंगे! | Trade Tariff
Topics mentioned in this article