दिल्ली के व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए MCD बजट में 4 प्रस्ताव रखेगी AAP

मंगलवार को एमसीडी का बजट है. इस दौरान आम आदमी पार्टी चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आ रही है जिससे दिल्ली के व्यापारियों को बहुत बड़े स्तर पर फायदा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

‘आप' विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी मंगलवार को एमसीडी बजट में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश करेगी. कभी अवैध उगाही के नाम पर तो कभी लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को डीरेगुलराइज करने के नाम पर भाजपा ने दिल्ली के व्यापारियों का खूब शोषण किया है. भाजपा के सभी पर्षदों से मेरा निवेदन है कि कल सदन में इन चारों प्रस्तावों पर हमारा समर्थन करें.

 उधर ‘आप' नेता मुकेश गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव के वक्त वादा किया था कि दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से, कन्वर्जन शुक्ल, पार्किंग शुल्क आदि से छुटकारा दिलाएंगे. इसी के तहत यह चारों प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. मंगलवार को सदन में चारों प्रस्ताव पास होने के बाद भविष्य की योजनाओं को किस प्रकार से लागू कर सकते हैं इसपर निरंतर गति बनाए रखेंगे.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा ने एमसीडी में रहकर व्यापारियों का बहुत शोषण किया. कभी अवैध उगाही के नाम पर, कभी लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को डीरेगुलराइज करने के नाम पर दिल्ली के व्यापारियों को खूब धमकाया. हमेशा कोशिश यही रही कि दिल्ली के व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो जाएं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी दीं. जिसके तहत उन्होंने बताया कि अगर एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी तो हम और क्या-क्या सुधार करेंगे. मंगलवार को एमसीडी का बजट है. इस दौरान आम आदमी पार्टी चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आ रही है जिससे दिल्ली के व्यापारियों को बहुत बड़े स्तर पर फायदा होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहला प्रस्ताव हमारे पार्षद प्रवीण कुमार और सुनील चट्ढा जी लेकर आ रहे हैं. दिल्ली में लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटरों में बहुत बड़े पैमाने पर सीलिंग हुई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने जुडीशियल कमेटी बनाई जिसके अंतर्गत यह मामला पिछले कई महीनों से चल रहा है. दुर्भाग्य से उस वक्त भाजपा शासित एमसीडी की तरफ से जब भी कोई वकील खड़ा किया जाता था तो वह हमेशा व्यापारियों के खिलाफ बोलता था. इस कारण यह सीलिंग कभी खुल नहीं पाई. इसलिए इस प्रस्ताव के अनुसार अब एमसीडी का वकील जुडीशियल कमेटी के सामने व्यापारियों के पक्ष में बात करेगा.

Advertisement

दूसरा प्रस्ताव रविंदर भारद्वाज और रेखा जी लेकर आ रही हैं. आजकल कनवर्जन समेत कई तरह के शुल्क निकाले जा रहे हैं. दूसरे प्रस्ताव के तहत कमिश्नर को हाउस आदेश देगा कि आगे से कोई भी नोटिस ना भेजा जाए. हमारा तीसरा प्रस्ताव पार्षद प्रेम चौहान और देवेंद्र कुमार लेकर आ रहे हैं. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में कनवर्जन शुल्क के नाम पर कई नोटिस भेजे गए हैं. तीसरा प्रस्ताव यह कहता है कि जिनको भी यह नोटिस भेजे गए हैं, उनपर कोई कार्रवाई ना की जाए.

Advertisement

चौथा और सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव हमारे नेता सदन मुकेश गोयल जी और मोहनी जी लेकर आ रही हैं. इस प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के जितने भी लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर हैं, एमसीडी के पास उन्हें नोटिस भेजने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए आगे से यहां किसी भी प्रकार का नोटिस ना भेजा जाए. जबतक एमसीडी कोई पॉलिसी नहीं बना लेती है, तबतक किसी भी चीज पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. यह चारों प्रस्तावों के पास होने पर व्यापारियों को बहुत खुशी और बहुत फायदा होगा. भाजपा के सभी पार्षदों से मेरा निवेदन है कि इन चारों प्रस्तावों पर हमारा समर्थन करें.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि मंगलवार को सदन में हमारी तरफ से चार प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. पिछले 15 वर्षों से भाजपा दिखावे के लिए खुद को व्यापारियों का हितेषी कहती थी, लेकिन अगर उनके शासनकाल में कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो वह व्यापारी वर्ग है. केजरीवाल जी ने चुनाव के वक्त वादा किया था कि दिल्ली में सीलिंग से छुटकारा दिलाएंगे. कन्वर्जन शुक्ल, पार्किंग शुल्क सब से छुटकारा दिलाएंगे. व्यापारियों को राहत प्रदान करेंगे. इसी के तहत यह चारों प्रस्ताव लाए जा रहे हैं.

यह चारों प्रस्ताव पास होने के बाद दिल्ली के व्यापारियों को, हर वर्ग के व्यक्ति को राहत प्राप्त होगी. और निश्चित तौर पर अगर भाजपा के पार्षद व्यापारियों के हितेषी हैं और व्यापारियों के हित की बात करते हैं, तो उन्हें इस प्रस्ताव को पास करना चाहिए, ताकि हम दिल्ली के लाखों व्यापारियों की समस्या का समाधान कर सकें. यह दिल्ली के व्यापारियों को राहत प्रदान करने की बात है. हम निश्चित तौर पर केजरीवाल जी के वादे को पूरा करेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Water Crisis: गर्मी आते ही बढ़ा पानी का संकट, पानी के संकट से कैसे निपटें? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article