"प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं", AAP संयोजक को सीबीआई से मिले समन पर बोले सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली का एक ग़रीब और एक कोठी वाला भी सोच रहा है कि आख़िर क्यों भाजपा ने AAP के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त झोंक दी हो.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा भेजे गए समन को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमला बोला है. भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को देश में अगर किसी नेता से डर लग रहा है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल. आप प्रवक्ता ने कहा कि हमने 75 साल की आज़ादी में कई पार्टियों की सरकारें देखी है, राजनीतिक दोस्ती दुश्मनी भी देखी लेकिन ऐसा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग आज तक नहीं हुआ. जैसे पहले किसी पार्टी पार्टी के नंबर तीन का नेता फिर नंबर दो का नेता गिरफ़्तार हो और फिर अब नंबर एक के नेता की गिरफ़्तारी की तैयारी हो. हम तो सबसे छोटी और सबसे नई पार्टी हैं. हमारी और प्रधानमंत्री की कोई तुलना ही नहीं है, वे ख़ुद कहते हैं कि तीनों लोकों में उनका डंका बज रहा है.

"केजरीवाल की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं पीएम मोदी"

दिल्ली का एक ग़रीब और एक कोठी वाला भी सोच रहा है कि आख़िर क्यों भाजपा ने AAP के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त झोंक दी हो. दिल्ली के चुनाव में गृह मंत्री तक ने पर्चे बांटे लेकिन दिल्ली वालों ने AAP को चुना. हमारे विधायकों को ख़रीदने की कोशिश हुई, लेकिन AAP की सरकार नहीं टूटी. लेकिन प्रधानमंत्री ने ठान लिया है कि केजरीवाल को ख़त्म तो करना है, इसलिए उन्हें जेल में डालने की तैयारी है. उन्हें छह महीने साल भर जेल में रखा जाए फिर दिल्ली और पंजाब में एजेंसियों का तांडव हो, नेताओं को तोड़ा जाए और फिर सरकारें गिराई जाएं.  इतने नेता रहे लेकिन प्रधानमंत्री को अगर किसी का डर है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.

"आम आदमी पार्टी स्वागत करती है"

केजरीवाल को खड़गे के कॉल पर उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी है कि राहुल गांधी को डिस्क्वलिफ़ाई किया गया तो केजरीवाल पहले ग़ैर कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने उनका समर्थन किया. जबकि लगातार कांग्रेस के लोग हमारे विषय में बयान दे रहे थे. आज अगर खड़गे जी ने ऐसा किया है तो हम स्वागत करते हैं.

Advertisement

विधानसभा में हालात को लेकर होगी चर्चा: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली विधानसभा के सत्र बुलाए जाने को लेकर आप नेता ने कहा कि आज दिल्ली की स्थिति ख़राब है और इसकी चर्चा विधानसभा में होनी चाहिए.  नई परिस्थिति जो सामने हैं उस पर दिल्ली के जन प्रतिनिधि क्या सोचते हैं इस पर चर्चा होगी सीएम केजरीवाल और संजय सिंह के पास कई विपक्षी नेताओं के फ़ोन आए, सबको चिंता है इस बात की, ऐसा देखा नहीं गया था कि एक सीएम को गिरफ़्तार करने की तैयारी की जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Ahmedabad: Adani University का First Convocation, MBA के 3 छात्र Gold, 1 Silver Medal से सम्मानित
Topics mentioned in this article