'आप' ने विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया

‘आप’ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर विसावदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष इटालिया के नाम की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राज्य की विसावदर विधानसभा सीट के उपचुनाव का रास्ता साफ किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने नेता गोपाल इटालिया को इस क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है.

दिसंबर, 2023 में तब से रिक्त है, जब भूपेंद्र भयानी ने ‘आप' विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. ‘आप' ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि गुजरात में ‘आप' की कोर टीम रविवार को नयी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके ‘‘उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी.''

गुजरात उच्च न्यायालय ने 2022 के विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट पर ‘आप' के तत्कालीन विधायक भूपेंद्र भयानी की जीत को चुनौती देने वाली भाजपा नेता हर्षद रिबाडिया की चुनाव याचिका का 10 मार्च को निस्तारण कर दिया था जिससे इस सीट पर उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया.

रिबाडिया ने अपनी याचिका वापस ले ली थी जिसके बाद अदालत ने इसका निस्तारण कर दिया. रिबाडिया 2022 के चुनाव में भयानी से हार गए थे.

‘आप' ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर विसावदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष इटालिया के नाम की घोषणा की.

जूनागढ़ जिले में विसावदर 2022 के विधानसभा चुनाव में ‘आप' द्वारा जीती गई पांच सीट में से एक थी. ‘आप' नेता मनोज सोरठिया ने एक बयान में कहा, ‘‘पेशे से वकील इटालिया किसानों के लाभ के लिए कई वर्षों से सक्रिय योगदान दे रहे हैं. उन्होंने गुजरात में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने और प्रणाली से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए लड़ाई लड़ी है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि न केवल ‘आप' बल्कि गुजरात की जनता को भी उम्मीद है कि इटालिया रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीत हासिल करेंगे. इस बीच, पार्टी ने कहा कि गुजरात में ‘आप' की कोर टीम रविवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेगी और ‘‘केजरीवाल के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी.''

बयान में कहा गया है कि विसावदर और कडी के उपचुनावों तथा स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति के अलावा टीम इस बात पर भी चर्चा करेगी कि गुजरात में संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए तथा उसका कैसे विस्तार किया जाए. कडी से भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan On Death Threats: पहली बार सलमान खान ने Lawrence Bishnoi की धमकियों पर ऐसी बात कही