गुजरात विश्वविद्यालय को लेकर की गई टिप्पणी मामले में आप सांसद संजय सिंह को SC से फिलहाल मिली राहत

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निचली अदालत से समन जारी हुआ था.
नई दिल्ली:

गुजरात विश्वविद्यालय को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ दायर मानहानि याचिका मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की अदालत से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग वाली याचिका का निस्तारण किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते में संजय सिंह को अपनी मांग गुजरात हाईकोर्ट के सामने रखने को कहा है.

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर चार हफ्ते तक के लिए अंतरिम रोक लगाई है. संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.  जिसके बाद निचली अदालत ने समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निचली अदालत से समन जारी हुआ था.

दरअसल दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के संबंध में अपने ‘‘व्यंग्यात्मक'' और ‘‘अपमानजनक'' बयानों के सिलसिले में गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले का सामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शीतलहर और घने कोहरे से दिल्ली को कब मिलेगी राहत? IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi की खलबली, जेल में 'बाहुबली'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Dularchand | Mokama
Topics mentioned in this article