जब न्याय की मांग करते हुए खुद को ही बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता, VIDEO वायरल

सूरत में गोपाल इटालिया सोमवार को एक जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान गुजरात के पीड़ितों का मामला उठाया गया. उन्होंने गुजरात में हुई कई घटनाओं का जिक्र किया और न्याय की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब न्याय की मांग करते हुए खुद को ही बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता, VIDEO वायरल
नई दिल्ली/सूरत:

गुजरात के सूरत से आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. AAP के नेशनल ज्वॉइंट सेक्रेटरी इटालिया सोमवार को एक जनसभा में न्याय की मांग करते हुए भावुक हो गए. देखते ही देखते उन्होंने अपने पैंट की बेल्ट निकाल ली. फिर बेल्ट से खुद को ही पीटने लगे. उन्होंने बेल्ट से खुद पर करीब 6 बार वार किए. फिर साथियों ने उन्हें रोक लिया. इस बीच इटालिया ने लोगों से अन्याय के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. बता दें इससे पहले तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खुद को कोड़े मारते हुए दिखे थे.

क्या है पूरा मामला?
सूरत में गोपाल इटालिया सोमवार को एक जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान गुजरात के पीड़ितों का मामला उठाया गया. गोपाल इटालिया ने गुजरात में हुई कई घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बोटाद लट्ठा कांड, मोरबी पुल हादसा, हरणी कांडस तक्षशिला अग्निकांड, राजकोट गेमजोन हादसा, दाहोद-जसदन में हुए रेप मामलों पर बात की. उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया.

Advertisement

AAP की तमाम कोशिशें हुईं नाकाम
गोपाल इटालिया ने कहा, "इन घटनाओं में कितने लोगों की जानें गईं. BJP की क्रूर सरकार और उसके नेताओं के बयानों ने पीड़ितों का दर्द कई गुना बढ़ा दिया." इटालिया ने कहा, "मैंने और AAP ने तमाम कानूनी और सामाजिक कोशिशें कीं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ितों की हालत नहीं बदली. उन्हें न्याय नहीं मिला."

Advertisement

ये कहते हुए गोपाल इटालिया अपनी पैंट की बेल्ट खोलने लगे और खुद को पीटने लगे. इस बीच मंच पर मौजूद AAP के एक पदाधिकारी उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे. लेकिन इटालिया ने खुद को कई बार पीटा. इसके बाद उन्होंने कहा, "जिस दिन जनता की आत्मा जाग जाएगी, गुजरात में न्याय मिलने से कोई नहीं रोक सकता."

Advertisement

पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल
गुजरात के बोटाद में जन्में गोपाल इटालिया गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे हैं. वह पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. उन्होंने साल 2015 हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया. फिर राज्य की सियासत में कदम रखा. साल 2020 में आम आदमी पार्टी के साथ गोपाल इटालिया ने अपना सियासी सफर शुरू किया. AAP में शामिल होने के कुछ महीने के अंदर ही उनका प्रमोशन हो गया. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें AAP के गुजरात उपाध्यक्ष पद पर प्रमोट कर दिया. फिर उन्हें नेशनल ज्वॉइंट सेक्रेटरी भी बना दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Reserves: स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के देशों में India कहां है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article