'आप' का गरबा : गुजरात में थिरके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा

गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने और वडोदरा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसस राघव चड्ढा ने किया गरबा

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गुजरात के राजकोट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गरबा डांस किया.
नई दिल्ली:

गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) लोगों से अधिक से अधिक संपर्क बढ़ाने पर जोर दे रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राजकोट में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान मंच पर गरबा डांस (Garba Dance) किया. भगवंत मान चुनाव प्रचार के लिए गुजरात दौरे पर हैं. दूसरी तरफ गुजरात के वडोदरा में एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भी गरबा डांस किया.   

गुजरात में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार जोरशोर से जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कल प्रचार के लिए गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने राजकोट में एक गरबा कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में भगवंत मान खुद भी गरबा करते हुए नजर आए. वे मंच पर मौजूद थे और वहीं गरबा डांस कर रहे थे. 

Advertisement

सांसद राधव चड्ढा ने गुजरात के वडोदरा शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वे लोगों के समूह के साथ जोश के साथ गरबा डांस करते हुए नजर आए. राघव चड्ढा ने गरबा डांस का वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''आज (शनिवार) को वडोदरा में दिन की समाप्ति पर गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मां अंबा से सबकी खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.''

Advertisement

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. वहां वे संयुक्त रूप से चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. शनिवार को केजरीवाल और मान ने कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ जिले के जोशीपुरा में जनसभाओं को संबोधित किया.

Advertisement

दौरे के दूसरे दिन यानी आज, दोनों नेता सुरेंद्रनगर शहर और खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के गुजरात मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी गुजरात के दौरे पर हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan PM Shehbaz Sharif ने Noor Khan Airbase पर भारत के अटैक की बात कबूली, Video Viral
Topics mentioned in this article