आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप, पंजाब में सरकारी विद्यालय बुरी हालत में

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा - ‘‘पंजाब (Punjab) में शिक्षा की दशा बहुत खराब है. सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं. सरकारी विद्यालयों में बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती जबकि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन वे उदास हैं. पंजाब के सरकारी विद्यालयों में गरीबों, दलितों और अनुसूचित जाति समुदाय के 24 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. सोचिए, इन बच्चों का भविष्य क्या है ?’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केजरीवाल ने पंजाबी में अपना वीडियो संदेश जारी किया. 
चंडीगढ़:

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को आरोप लगाया कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा को लेकर अंतर-राज्यीय वाकयुद्ध को आगे बढ़ाते हुए इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए जनता से उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में विजयी करके सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा. इस मसले पर केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा - ‘‘पंजाब (Punjab) में शिक्षा की दशा बहुत खराब है. सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं. सरकारी विद्यालयों में बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती जबकि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन वे उदास हैं. पंजाब के सरकारी विद्यालयों में गरीबों, दलितों और अनुसूचित जाति समुदाय के 24 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. सोचिए, इन बच्चों का भविष्य क्या है?''

'खास' पार्टी के गैर-पंजाबियों से सावधान : पंजाब CM का AAP पर वार, बताया 'ठगों की पार्टी'

बता दें पंजाब में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस से सत्ता हथियाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है. उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और आप नेताओं ने क्रमश: पंजाब और दिल्ली में अपने विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति पर एक दूसरे पर निशाना साधा है. इस महीने के शुरू में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के अपने समकक्ष केजरीवाल को ‘सत्तालोलुप बाहरी' करार देते हुए आरोप लगाया था कि वह राज्य पर शासन करना चाहते हैं और इस खातिर वह पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं.

पंजाब में वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल की 'पांच गारंटी', कहा- 'चन्नी सरकार की मंशा ठीक नहीं'

केजरीवाल ने अपना वीडियो संदेश पंजाबी में जारी किया. उन्होंने कहा - ''पहले दिल्ली में सरकारी विद्यालयों की दशा दयनीय थी लेकिन हमने उसकी स्थिति सुधारी. अब उन विद्यालयों की स्थिति इतनी सुधर गयी है कि इस साल निजी विद्यालयों से 2.5 लाख विद्यार्थियों ने सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लिया.'' उन्होंने कहा, ‘‘क्या पंजाब के सरकारी विद्यालय दिल्ली की भांति अच्छे नहीं होने चाहिए? लेकिन चन्नी साहब कहते हैं कि पंजाब के विद्यालय राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बहुत अच्छे हैं और उनमें सुधार की जरूरत नहीं है.'' केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि क्या वे सोचते हैं कि पंजाब के विद्यालय पूरे देश में सबसे अच्छे हैं. (इनपुट भाषा से...)

Advertisement

पंजाब के एक दिन के दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, महिलाओं के साथ किया संवाद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला
Topics mentioned in this article