'आप' नेता स्वाति मालीवाल पर बदसुलूकी के आरोप मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए आप नेता संजय ने कहा कि यह एक बेहद निंदनीय घटना है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्वाती मालीवाल ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि कल स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं. जब वह इंतजार कर रही थीं, तो ड्राइंग रूम में विभव कुमार (मुख्यमंत्री के पीए) ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह एक बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई करेंगे.
इस घटना पर बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने एनडीटीवी से कहा, "वे 36 घंटे तक चुप क्यों थे? मुख्यमंत्री कहां थे? एक राज्यसभा सांसद... वह भी एक महिला... के साथ केजरीवाल के घर पर दुर्व्यवहार किया गया और आप अभी संज्ञान ले रहे हैं?” उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है. कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि राजनीतिक दबाव ने मालीवाल को अब तक पुलिस मामला दर्ज करने से रोक दिया है.
बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है... तो यह निंदनीय और शर्मनाक है. जो लोग गारंटी की बात करते हैं वे अपने घरों में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते. इससे सवाल उठते हैं प्रशासन पर.
पुलिस के अनुसार, मालीवाल कथित तौर पर केजरीवाल के आवास पर उनके एक निजी स्टाफ द्वारा किए गए हमले की रिपोर्ट करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी गई थीं.
बता दें कि कई हफ्तों तक विदेश में रहीं मालीवाल सीएम से मिलने उनके आवास पर गईं. हालांकि, उनके निजी सहायक विभव कुमार ने कथित तौर पर उन्हें सीएम से मिलने से रोका. उसके बाद उनके साथ बदसलूकी की गई और मारपीट भी की गई. जिसकी पीसीआर कॉल दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से ही की गई थी.
ये भी पढ़ें:-
चुनाव में कम वोट से बीजेपी को क्या वाकई फायदा? अमित शाह के इस बयान का गुणा-भाग समझिए