"स्कोरकार्ड 1-0 INDIA गठबंधन के पक्ष में": मेयर चुनाव के लिए आप-कांग्रेस का गठबंधन

चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन को लेकर राघव चड्ढा (Chandigarh Mayor Election) ने कहा कि मेयर आम आदमी पार्टी का ही रहेगा. जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद कांग्रेस पार्टी के पास जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आप सांसद राघव चड्ढा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने मेयर चुनाव (Raghav Chadha On Punjab Mayor Election) को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन का बीजेपी से पहला मुकाबला 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में होने जा रहा है. यह 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज होगा. AAP नेता ने कहा कि ये टोन सेट करेगा कि आने वाले जो भी इंडिया बनाम बीजेपी के मुकाबले होंगे, उसके क्या नतीजे होंगे. उन्होंने दावा किया क  इस चुनाव के बाद, इंडिया गठबंधन का स्कोरकार्ड 1और बीजेपी का जीरो होगा.

ये भी पढ़ें-कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में SC का बड़ा दखल, फिलहाल मस्जिद में सर्वे नहीं होगा

चंडीगढ़ को मिलेगा बीजेपी से छुटकारा

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मेयर चुनाव से ये भी साबित होगा कि इंडिया गठबंधन जब मिलकर चुनाव लड़ता है तो एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ के लोग बीजेपी को हटाएंगे. आप सांसद ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन ही 2024 में केंद्र की बीजेपी सरकार को हराएगी.

Advertisement

Advertisement

मेयर AAP का और डिप्टी मेयर कांग्रेस का-राघव चड्ढा

चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि मेयर आम आदमी पार्टी का ही रहेगा. जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद कांग्रेस पार्टी के पास जाएगा. कौन से राज्यों में सीटों का बंटवारा होगा और कहां मिलकर लड़ना है, वो आगे देखा जाएगा. सीट शेयरिंग पर बॉल, बॉय, बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती. राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी, ये बैठक सार्थक रही और साथ मिलकर लड़ने का रास्ता साफ हुआ. उन्होंने कहा कि मेयर आम आदमी पार्टी का और डिप्टी मेयर कांग्रेस का होगा. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल बड़े रामभक्त-AAP सांसद

औवेसी की टिप्पणी पर राघव चड्ढा ने कहा कि वह किसी भी नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, जिसने जो भी कहा उसे मुबारक. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भगवान राम के बड़े भक्त हैं, वो हर काम भगवान राम और हनुमान जी का नाम लेकर ही करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आज से शुरू राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, देखें हर दिन का शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India