"MCD चुनाव हार रही है BJP, इसलिए..." : भाजपा के '80 लाख में टिकट' वाले स्टिंग पर AAP

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार निशाने साध रही हैं. इस पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, रोजाना जो फर्जी स्टिंग आ रहे हैं, इससे एक बात तो साफ है कि भाजपा MCD चुनाव हार रही है. इसलिए हर रोज किसी को भी बैठाकर फर्जी स्टिंग बनवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार निशाने साध रही हैं. सोमवार को भाजपा ने एक 'स्टिंग' जारी कर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह '80 लाख रुपए में एमसीडी का टिकट बेच रही है'. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप नेता बिंदु (वार्ड नंबर 54) से टिकट मांग रही थीं, उनसे टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए. हांलाकि, NDTV इस स्टिंग की पुष्टि नहीं करता है.

इस पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, "रोजाना जो फर्जी स्टिंग आ रहे हैं, इससे एक बात तो साफ है कि भाजपा MCD चुनाव हार रही है. इसलिए हर रोज किसी को भी बैठाकर फर्जी स्टिंग बनवा रहे हैं".

स्टिंग के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि MCD के वार्ड नंबर 54 में भ्रष्टाचार का ख़ुलासा हुआ है. बिंदू से 80 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई है. AAP की बिंदू ने ही यह स्टिंग किया है. यहा AAP नेता पुनित गोयल का स्टिंग है.

Advertisement

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी पैसा का खेल हुआ. नगर निगम के साथ-साथ विधानसभा के टिकट भी बेचे गए. जो पैसा दे सकता है सिर्फ उसे ही टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच की मांग करते हैं. ACB  इस मामले की जांच करे और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

Advertisement

स्टिंग करने वाली महिला बिंदु श्रीराम ने कहा कि आप पार्टी पूरी दिल्ली में टिकट बेच रही है. मैने हिम्मत की और ये स्टिंग किया. धनवान लोगों को टिकट बेचा जा रहा है. आम आदमी पार्टी में चोरों का गैंग है, जिसका प्रमुख अरविंद केजरीवाल है. पार्टी के अंदर टिकट देने के नाम पर पैसा का खेल चल रहा है. पार्टी के नेताओं एक-दो नहीं, कई उम्मीदवारों से पासा लिया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने इस पर कहा कि पुनीत गोयल की पार्टी में कोई भूमिका नहीं है. आम आदमी पार्टी के टिकट की बहुत मांग थी, लोग टिकट मांग रहे थे. कुछ दलाल एक्टिव हो ग‌ए. इससे एक बात तो साबित हो ग‌ई कि आम आदमी पार्टी पैसा लेकर टिकट नहीं बेचती. यही सच्चाई निकल कर आएगी. साथ ही उन्होंने कहा, 15 सालों में कुछ काम नहीं किया इसलिए फर्जी स्टिंग लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- 
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा: एक दूसरे से भिड़ीं 48 गाड़ियां, राहत-बचाव कार्य शुरू - रिपोर्ट
"एक दिन ऐसा आएगा जब..." सभा के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारे लगने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq के घर 2 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट ख़र्च | News Headquarter