AAP विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में धरने पर बैठने का कार्यक्रम किया स्थगित

आप ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कथित रूप से 1,400 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में होने वाले विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. विधायकों ने रात को विधानसभा में रुकने को भी स्थगित कर दिया. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक 'विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम कल तक के लिए स्थगित किया गया है, अब पार्टी कल विरोध प्रदर्शन करेगी.'

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक मंगलवार को भी विधानसभा में धरने पर बैठने वाले थे. आप विधायकों के धरने का आज दूसरा दिन था. उपराज्यपाल के खिलाफ कथित घोटाले पर सीबीआई जांच और एलजी को हटाने की मांग को लेकर ये विधायक धरने पर बैठ रहे हैं.

आप ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कथित रूप से 1,400 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग की है और इसको लेकर दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement

आप ने कहा कि पीएम मोदी को एलजी द्वारा कथित भ्रष्टाचार के बारे में पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया. आप ने आरोप लगाया कि केवीआईसी में काम करने वाले कैशियर ने प्रधानमंत्री कार्यालय को स्पष्ट रूप से लिखा था कि सक्सेना ने उन पर करोड़ों के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराज्यपाल महोदय माननीय सक्सेना जी, 1400 करोड रुपए के नोट बदले गए, तब खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन थे. यह मनी लॉन्ड्रिंग थी, उसकी जांच कब होगी, उनके यहां रेड कब होगी. मेरे तीन सवालों का जवाब BJP दे. जीएसटी बढ़ाकर प्रधानमंत्री के दोस्तों के कर्ज़ क्यों माफ हो रहे हैं? दूसरा ये कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर विधायक खरीद क्यों चल रही है? और तीसरा इस सवाल का जवाब दें कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya