ठाणे में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर के पास एक महिला की मौत हो गई.
ठाणे में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर के पास की लोहे की प्लेट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ.
मुंबई-नासिक रोड पर के पास मेट्रो के पिलर के सपोर्ट के लिए लगाई गई लोहे की प्लेट गिर गई.
इससे 37 साल की महिला उसके नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, महिला कबाड़ जमा करने का काम करती थी.
यह भी पढ़ें-
"गाड़ी दीपक नहीं, अमित चला रहा था" : कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने दिए ये 5 बड़े अपडेट
कंझावला मामले में आया नया सीसीटीवी वीडियो : रोहिणी सेक्टर 1 से ऑटो में बैठकर भागे थे आरोपी
"अंजलि की दोस्त निधि पर धारा 302 लगनी चाहिए" : कंझावला मामले में पीड़ित परिवार की मांग
Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में देश की चैंपियन Indian Women's Cricket Team














