कर्नाटक में रिकॉर्ड 39047 कोरोना के नए केस मिले, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से ज्यादा मरीज

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

दक्षिण के राज्‍य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 39047 नए केस सामने आए हैं. राजधानी बेंगलुरू, कोविड-19 का एपिकसेंटर बन रहा है, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से ज्‍यादा केस मिले हैं. बेंगलुरू शहर में अब तक 2,25, 964 कोरोना केस आ चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में कोरोना के कुल केसों की संख्‍या 14.39 लाख पहुंच गई है.इससे पहले कर्नाटक में मंगलवार को 31 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे.राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने लोगों से कोरोना संक्रमण की 'चेन' को तोड़ने के ल‍िए कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. राज्‍य में इस समय कोरोना के केसों पर नियंत्रण के लिए बुधवार से ही 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है. 

बिहार में रिकॉर्ड 13,374 कोरोना के नए मामले सामने आए, एक्टिव केस एक लाख के करीब 

उधर, भारत में भी कोरोना के नए मामलों की बढ़ रही संख्‍या चिंता का कारण बनती जा रही है. बुधवार को लगातार सातवां दिन रहा, जब COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा नए केस सामने आए. वैसे, यह लगातार 11वां दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोनावायररस संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की कीमत 400 से घटाकर 300 रुपये की : अदार पूनावाला

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए ताज़ातरीन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,60,960 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मौत भी दर्ज की गईं, और कुल 3,293 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा बैठे. इसके साथ ही देश में इस रोग से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,01,187 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया