दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal) शहर में सर्दियों के दौरान होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने की कार्य योजना तैयार करने के सिलसिले में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण ( Air Pollution) कम करने के लिए इस योजना के तहत विभिन्न अभियान शुरू करेगी. पर्यावरण मंत्री (Environment Minister) गत एक वर्ष में प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों, ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्राप्त शिकायतों की संख्या और संबंधित विभागों की जवाबदेही की समीक्षा करेंगे.
मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया, “इस बैठक में, हम पिछली सर्दी के मौसम के दौरान और बाद में हुई हर चीज की समीक्षा करेंगे. इसके आधार पर शीतकालीन कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.”
इसे भी पढ़ें : * "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा
इसे भी देखें : बिलकीस केस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाली कमेटी में 10 में से 5 सदस्य बीजेपी के