दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पायलट बन घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा

जांच में पता चला कि आरोपी ने साल 2020 में मुंबई से एक साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार को भी झूठ बोल रहा था कि वो पायलट है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी ने अपने आपको सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बताया था.
नई दिल्ली:

दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक नकली पायलट को पकड़ा है, जो पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ (CISF) ने आरोपी को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना 25 अप्रैल की है. एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया. सीआईएसएफ को इस शख्स पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि वो पायलट नहीं है. सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

यूपी का रहने वाला है आरोपी

आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर घूम रहा था. साथ ही उसने गले पर एक आईडी कार्ड भी लटकाया था. ताकि उसपर किसी को शक न हो सके. आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो कि गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है.

जांच में पता चला कि आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर एप पर जाकर सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनाया था. वहीं द्वारका इलाके से उसने पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी. उसने 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार को भी झूठ बताता रहा कि वो पायलट है. 

ये भी पढ़ें- PHOTOS: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह जल्दी मतदान करने पहुंचे ये दिग्गज

Video :एक व्हीलचेयर और एक नाव : Paralympian Prachi Yadav के हौसले की कहानी

Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Centre में दो दिन पहले तक जमा हुए पैसे, अब कोचिंग बंद | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article