आंध्र प्रदेश में लोन ऐप एजेंटों की ओर से अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अपनी पत्नी की मॉर्फ्ड (मूल फोटो में छेड़छाड़ करके बनाई गई तस्वीर) तस्वीरें भेजे जाने से अपमानित होकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. इससे चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई है कि लोन देने वाले किस तरह से इस तरह के आपराधिक और अमानवीय कदम भी उठा रहे हैं.
नरेंद्र (25 वर्ष) ने 28 अक्टूबर को अखिला के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. यह जोड़ा विशाखापट्टनम में रहता था. वहा वहां मछुआरा था. हालांकि विपरीत मौसम के कारण वह कुछ दिनों से मछली पकड़ने नहीं जा सका था. इससे वह आर्थिक तंगी के कारण तनाव में आ गया.
अपने खर्चे चलाने के लिए नरेंद्र ने एक ऐप से 2,000 रुपये का लोन लिया था. कुछ ही हफ्तों में लोन ऐप एजेंटों ने उसे लोन चुकाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और अपमानजनक मैसेज भेजे.
पूरी रकम देने पर भी उत्पीड़न
एजेंटों ने नरेंद्र की पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरें भी भेजीं. साथ ही तस्वीर पर कीमत का कोट भी था. यह तस्वीरें उन्होंने नरेंद्र के उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी भेज दीं जो उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में थे. जब तस्वीरें अखिला के फोन पर आईं तो उसने अपने पति को बताया. इसके बाद दंपति ने पूरी रकम चुकाने का फैसला किया, लेकिन एजेंटों ने कोई मदद नहीं की और उत्पीड़न जारी रहा.
जल्द ही नरेंद्र को उनके जानने वाले लोग उससे फोन करके तस्वीर के बारे में पूछताछ करने लगे. इससे वह टूट गया. उसने अपमानित होकर शादी के छह महीने बाद ही मंगलवार को अपनी जान दे दी.
लोन ऐप एजेंटों ने युवती को किया परेशान
आंध्र प्रदेश में एक हफ्ते में इस तरह की यह तीसरी घटना सामने आई है. नंदयाल जिले में एक युवती को लोन ऐप एजेंटों द्वारा परेशान किया गया था. इस पर उसने आज अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया.
लोन ऐप ऑनलाइन लोन पाने का एक आसान तरीका है क्योंकि इसमें दस्तावेज की प्रक्रिया कम होती है. लेकिन ग्राहकों के साथ लोन ऐप एजेंटों का व्यवहार अक्सर अतिवादी या अमानवीय होता है.
विधानसभा में गृह मंत्री उठा चुकी हैं मुद्दा
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनिता ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में लोन ऐप को लेकर मिल रहीं शिकायतों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि सरकार ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू करेगी. उन्होंने कहा था कि, "लोन ऐप्स आम जनता को अपने जाल में फंसा रहे हैं. वे पहले कम दस्तावेजों के साथ लोन देते हैं और फिर लोन लेने वालों को अवैध तरीकों से प्रताड़ित करते हैं. उनका अत्याचार इतना कठोर है कि लोग आत्महत्या कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें -
मध्य प्रदेश : भोपाल में फर्जी लोन ऐप के चक्कर में फंसकर पूरे परिवार ने दे दी जान
दिल्ली में चीनी ऐप के जरिए ब्लैकमेलिंग और ठगी, 18 आरोपी गिरफ्तार
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |