महिला आईएएस अधिकारी को फोन पर गाली दे रहा एक शख्स, उत्तरी दिल्ली की साइबर सेल में दर्ज हुआ केस

पीड़िता का आरोप की उन्हें 3-4 हफ्तों से एक अज्ञात नम्बर से वॉट्स एप मैसेज और कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला शख्स उनके डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी मांग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

दिल्ली सरकार में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने उत्तरी दिल्ली की साइबर सेल में केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप की उन्हें 3-4 हफ्तों से एक अज्ञात नम्बर से वॉट्स एप मैसेज और कॉल आ रहे हैं. 

कॉल करने वाला शख्स उनके डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी मांग रहा है. उन्हें परेशान कर रहा है और इससे भी बड़ी बात यह है कि गंदी गालियां दे रहा है. जब मैंने उससे कहा कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी तो उसने कहा कि मैंने फ़र्ज़ी दस्तावेजों पर सिम कार्ड लिया है और पुलिस मुझ तक नही पहुंच पाएगी.

कॉल करने वाला खुद को सरकारी अफसर बता रहा है. पुलिस ने 507/509 IPC r/w 66D/84C IT act के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें-

भगवान कृष्ण पर दिए विवादास्पद बयान पर शिवराज पाटिल ने दी सफाई, महात्मा गांधी की हत्या पर पूछे सवाल

महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में जेल से छूट कर आए नोएडा वाले श्रीकांत त्यागी का ज़बरदस्त स्वागत

'रुपये की गिरावट पर अनुभवी लोगों की तत्काल बैठक बुलाएं' : पीएम मोदी को पी चिदंबरम की सलाह

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा? | पढ़ें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking
Topics mentioned in this article