एक कसाई, एक हसीना... कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या के ये हैं 4 किरदार

महिला शिलास्ती रहमान इस चौंकाने वाले हत्याकांड के केंद्र में है. इसका रोल अनवारुल अजीम अनार को हनीट्रैप में फंसाने और उसे हत्यारों तक पहुंचाने का था.

Advertisement
Read Time: 4 mins
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में कसाई जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार (Anwarul Azim Anar) की जघन्य हत्या की घटना ने दोनों देशों को सदमे में डाल दिया है. पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने शुक्रवार को इस हत्याकांड में शामिल एक कसाई को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल लोगों के बारे में खुलासा किया है. बांग्लादेश के निवासी इस कसाई ने हत्या के आरोपियों को सांसद अनार के शव के कई टुकड़े करने और उनको अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने में मदद की थी.

Advertisement

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में शामिल चार लोगों के नाम और उनकी इसमें कथित भूमिका का खुलासा हुआ है. जांच में सांसद के शव के टुकड़े करने वाले व्यक्ति से लेकर हत्यारों को पैसे देने वाले इस जघन्य अपराध के संदिग्ध सरगना तक का नाम सामने आया है. 

अनवारुल अजीम अनार 

बांग्लादेश के 56 वर्षीय संसद सदस्य बांग्लादेशी अवामी लीग के नेता थे. वे जेनैदाह-4 क्षेत्र से सांसद थे. उनकी कोलकाता में नृशंस हत्या हुई.

Advertisement
गोपाल बिस्वास

कोलकाता में रहने वाले अनवारुल अजीम अनार के दोस्त. अनार 12 मई को कोलकाता आने के बाद से लापता होने तक बिस्वास के साथ रहे थे.

Advertisement
जिहाद हवलदार

यह बांग्लादेशी नागरिक है जो कि अवैध रूप से भारत में रह रहा था. यह पेश से कसाई है. इसे हत्यारों ने अनवारुल अजीम अनार के शव को ठिकाने लगाने के लिए काम पर रखा था. हवलदार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव से गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अनार के शव की चमड़ी उतारी थी और शव को टुकड़ों में काटकर उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में डाला था. इसके बाद आरोपियों ने शव के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंका था. 

Advertisement
अनार की हत्या का षड्यंत्र रचने वालों ने जिहाद हवलदार को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया था. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, उसने स्वीकार किया है कि वह उन चार लोगों का साथी था, जिन्होंने फ्लैट के अंदर बांग्लादेशी नेता की हत्या की थी. उसने शव की खाल उतारी थी और उसे काटने में उनकी मदद की थी.
शिलास्ती रहमान

इस चौंकाने वाले हत्याकांड के केंद्र में यह महिला है. ढाका और कोलकाता दोनों स्थानों की पुलिस का मानना है कि वह हत्यारों में से कम से कम किसी एक की जान पहचान वाली थी. उसका रोल अनवारुल अजीम अनार को हनीट्रैप में फंसाने और उसे हत्यारों तक पहुंचाने का था. उसने अनार को अपने साथ कोलकाता के फ्लैट में चलने के लिए तैयार कर लिया था. फ्लैट में हत्यारे उसका इंतजार कर रहे थे. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में अनार एक महिला (संभवतः रहमान) के साथ दिखाई दिए. शिलास्ती रहमान को ढाका पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
अख्तरुज्जमां

यह इस जघन्य अपराध के पीछे का संदिग्ध मास्टरमाइंड है, जिसने कथित तौर पर सांसद के हत्यारों को पांच करोड़ रुपये दिए थे. बांग्लादेशी मूल का होने के बावजूद अख्तरुज्जमां अमेरिकी नागरिक है. इस हत्याकांड के पीछे इस व्यक्ति का मकसद और इसकी लोकेशन के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है. 

कथित रूप से इस वारदात में शामिल एक अन्य व्यक्ति अख्तरुज्जमां का दोस्त है. वह कोलकाता में बंगाल सरकार का कर्मचारी है. रिपोर्टों के मुताबिक, इसी दोस्त के फ्लैट पर अनवारुल अजीम अनार की हत्या की गई थी और उसके शव के टुकड़े किए गए थे.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Nursing Students के लिए खुशखबरी, जल्द होगी परीक्षा
Topics mentioned in this article