- हरियाणा के कुंडली आरटीओ में वाहन नंबर 'HR 88 B 8888' के लिए 1.17 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई.
- बोली लगाने वाले व्यक्ति को पेमेंट करने में परेशानी आ रही है और उनके पेमेंट करने के दो प्रयास विफल हो चुके हैं.
- हालांकि उनके पास वाहन की वीआईपी नंबर प्लेट को खरीदने के लिए अभी एक दिन का समय बचा है.
हरियाणा के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में HR 88 B 8888 वाहन नंबर पर लगी रिकॉर्ड तोड़ बोली फिलहाल रद्द नहीं हुई है. हिसार निवासी ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार ने इस नंबर के लिए 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जो भारत का अब तक का सबसे महंगा VIP रजिस्ट्रेशन नंबर साबित हो चुका है. हालांकि, बोली की राशि जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 1 दिसंबर है, जिसके कारण सुधीर के पास अभी अंतिम निर्णय लेने का समय बाकी है.
हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग की साप्ताहिक VIP नंबर नीलामी में यह नंबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. नीलामी बुधवार को दोपहर 12 बजे तक 88 लाख रुपये पर पहुंच चुकी थी, जो शाम 5 बजे तक 1.17 करोड़ रुपये पर समाप्त हुई. कुल 45 बोलीदाता इसमें शामिल हुए, जो सामान्य नीलामी से कहीं अधिक है. आधार मूल्य मात्र 50 हजार रुपये रखा गया था, लेकिन 8 अंकों की समरूपता (जहां 'B' को 8 की तरह देखा जाता है) ने इसे भाग्यशाली और स्टेटस सिंबल बना दिया.
तकनीकी खराबी, जमा नहीं हो सकी राशि: सुधीर
बोलीदाता सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात को दो बार बोली राशि जमा करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह संभव नहीं हो सका. उन्होंने कहा, "अभी परिवार के साथ चर्चा चल रही है. बुजुर्ग सदस्यों का मानना है कि इतनी बड़ी रकम एक नंबर के लिए उचित नहीं, जबकि मेरी राय इसके पक्ष में है. सोमवार तक अंतिम फैसला लेंगे."
वर्तमान में परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर इस नंबर का स्टेटस "असाइनमेंट पेंडिंग" दिख रहा है. यदि सुधीर राशि जमा नहीं करते तो यह बोली रद्द हो जाएगी और विभाग अगले चरण की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
देश में तेजी से बढ़ रहा है VIP नंबर्स का क्रेज
ट्रांसपोर्ट विभाग के नियमों के अनुसार, बोलीदाता को पूर्ण राशि जमा करने के लिए कम से कम 5 दिन का समय मिलता है. नीलामी का आवेदन हर शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक खुला रहता है, जबकि परिणाम बुधवार शाम 5 बजे घोषित होते हैं. पिछली नीलामी में HR 22 W 2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था, जो अब इस रिकॉर्ड से पीछे छूट गया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि VIP नंबर्स का क्रेज बढ़ रहा है, खासकर व्यापारियों, राजनेताओं और सेलिब्रिटीज में. 8 जैसे अंक चीनी संस्कृति में समृद्धि के प्रतीक हैं, जो भारत में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. हालांकि, विभाग ने बोलीदाता का नाम आधिकारिक तौर पर गुप्त रखा है, लेकिन स्रोतों के अनुसार सुधीर हिसार के रहने वाले हैं और उनका ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस है.
यदि सुधीर यह नंबर हासिल कर लेते हैं तो यह न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए नया रिकॉर्ड बनेगा. फिलहाल, सभी की निगाहें सोमवार पर टिकी हैं. ट्रांसपोर्ट विभाग ने स्पष्ट किया है कि बोली रद्द होने पर सुरक्षा राशि जब्त हो जाएगी.














