दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए 24/7 कंट्रोल रूम बनेगा, 30 मिनट में होगा समाधान

Delhi Oxygen Shortage : दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि वह ऑक्सीजन टैंकर की आवाजाही और नियंत्रण पर निगरानी रखे. दिल्ली पुलिस को कहा गया है अलग-अलग चेकपोस्ट से दिल्ली में आने और बाहर जाने वाले ऑक्सीजन टैंकर का रिकॉर्ड रखा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Oxygen shortage इस वक्त कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़ा संकट (File)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के दिनोंदिन रिकॉर्ड तोड़ते नए मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं. इसी के तहत दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए 24/7 कंट्रोल रूम बनेगा. इसमें शिकायत का 30 मिनट में समाधान करना होगा.इस कंट्रोल रूम में एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जिसका काम केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार के और प्राइवेट अस्पतालों की ऑक्सीजन संबंधित शिकायतों का निपटारा करना होगा.ऐसी शिकायतों को आधे घंटे के भीतर निपटाना होगा.अगर आधे घंटे के भीतर शिकायत और समस्या का समाधान नहीं होता तो विजय बिधूड़ी नाम के आईएएस अफसर की जिम्मेदारी होगी कि शिकायत का समाधान करें.

क्या वाकई रेमडिसिविर की कमी है या ऑक्सीजन सिलिंडरों की?

दिल्ली सरकार के मुताबिक ऐसी खबरें लगातार आ रही है कि यूपी या हरियाणा अपने यहां से मेडिकल ऑक्सीजन दिल्ली नहीं जाने दे रहे हैं. ऐसे में आदेश दिया गया है कि दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि वह ऑक्सीजन टैंकर की आवाजाही और नियंत्रण पर निगरानी रखे. दिल्ली पुलिस को कहा गया है अलग-अलग चेकपोस्ट से दिल्ली में आने और बाहर जाने वाले ऑक्सीजन टैंकर का रिकॉर्ड रखा जाए. दिल्ली में एंट्री करते ही ऑक्सीजन टैंकर को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर दिया जाए.इस काम के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र को नोडल ऑफिसर बनाया गया है.

"मेरी बीवी मर जाएगी": दिल्ली के Covid Hospital के बाहर गिड़गिड़ाता रहा शख्स

अहम बात यह है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र कि यह भी जिम्मेदारी होगी कि वह जहां से ऑक्सीजन बन रही है और दिल्ली के जिस अस्पताल में सप्लाई की जा रही है वहां तक सभी तरह की सिक्योरिटी इंतजाम करें.सभी अस्पतालों को कहा गया है कि वह अपने यहां ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी बनाएं. यह कमेटी देखेगी कि मेडिकल ऑक्सीजन का सही से इस्तेमाल हो. यह कमेटी यह डाटा कलेक्ट करेगी की कितनी ऑक्सीजन इस्तेमाल हुई और कितनी ऑक्सीजन का स्टॉक है और इसका सारा अपडेट सरकार को देगी.

Advertisement

"3 घंटे ही बची है ऑक्सीजन": कोरोना से जूझ रहे AAP नेता ने हॉस्पिटल बेड से भेजा संदेश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के आंकड़ो में अब तक सबसे ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 306 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 26,169 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 36 % के पार चला गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 91,000 के पार पहुंच गई है, जो अब तक सबसे ज़्यादा आंकड़ा है.

Advertisement

प्राइम टाइम : देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अदालत ने जताई चिंता

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश