देश में कोरोना के मौजूदा 99% केस ओमिक्रॉन वैरिएंट के, चौथी लहर पर सरकार ने दिया ये जवाब...

देश में इस समय कोरोनावायरस के रोजाना 15 हजार के आसपास या इससे अधिक केस आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारत में इस समय कोविड-19  के 99% मामले इस वायरस के ओमिक्रॉन ( omicron)वेरिएंट के हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ओमिक्रॉन के कई  Sub lineages (उपवंश) हैं लेकिन इनमें से किसी से भी फिलहाल खतरा नहीं है.  Genomic Sequencing  की रिपोर्ट के आधार पर भारत में 85-90% BA.2 की मौजूदगी है. Corona के मामलों को देखते हुए BA.4 और BA.5 से कोई चिंता भारत को फिलहाल नहीं हैं. उन्‍होंने बताया कि देश में कोरोना के एक-तिहाई मामलों में फिलहाल BA 2.38 की मौजूदगी पाई गई है. BA 2.75 के भी 70 से कम ही मामले है और ये भी किसी Cluster Of Cases से नहीं आ रहा बल्कि अलग अलग जगहों से रिपोर्ट हुआ है. भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब से किसी वेरिएंट का जो व्‍यवहार (behaviour) जो दूसरे देश में है, जरूरी नहीं उसका वैसा ही भारत में भी हो. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के इस अधिकारी ने जोर देकर कहा कि देश में चौथी लहर का कोई अंदेशा नहीं है.  

गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोनावायरस के रोजाना 15 हजार के आसपास या इससे अधिक केस आ रहे हैं. बुधवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए केस दर्ज किए गए. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में इस दौरान 15,447 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,30,11,874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,36,69,850 मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल 1,32,457 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.30 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है. कोरोना से अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हो चुकी है.  देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 199.12  करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.26 प्रतिशत है. 

Advertisement

* ममता बनर्जी का 'पानी पुरी' पॉलिटिक्स, दार्जिलिंग में बच्चों-पर्यटकों को ऐसे लुभाया
* Sri Lanka में फिर से आपातकाल, Ranil Wickramasinghe बने कार्यकारी राष्ट्रपति, 10 बातें
* देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले, 45 की मौत; रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत

Advertisement

'दिल्ली : प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर लगेगा 10 हजार रुपये का चालान

Advertisement
Featured Video Of The Day
JNUSU Election 2025: सेंट्रल पैनल पर लेफ्ट का कब्जा, AISA के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट, ABVP को ये पद..
Topics mentioned in this article