हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक शिव मंदिर ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई. समर हिल इलाके में मंदिर में भूस्खलन में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है और पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई है. रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए जबकि हादसे में छह लोगों को बचाया गया. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के 3 दोषियों की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन में गई लोगों की जान पर दुख व्यक्त करते हुए CM सुखविंदर सिंह सिखू ने अपने X हैंडल पर लिखा, "प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है. जिससे काफी लोग दब गए हैं. कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं. युद्ध स्तर पर बचाव कार्य हो रहा है. मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.''
ये भी पढ़ें- शिमला में भारी बारिश से मंदिर ढहा, 9 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इससे पहले CM सुखविंदर सिंह सिखू ने लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन पर चिंता जाहिए करते हुए X हैंडल पर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है, पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें.''
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते CM सुक्खू ने लोगों से की अपील