भारी बारिश के कहर के बीच शिमला में मंदिर ढहने से 9 की मौत, CM सुक्खू ने किया घटनास्थल का दौरा

प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन में गई लोगों की जान पर दुख व्यक्त करते हुए CM सुखविंदर सिंह सिखू ने अपने X हैंडल पर लिखा, "प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है. जिससे काफी लोग दब गए हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CM सुक्खू ने किया घटनास्थल का दौरा

हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक शिव मंदिर ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई. समर हिल इलाके में मंदिर में भूस्खलन में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है और पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं.  हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई है. रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए जबकि हादसे में छह लोगों को बचाया गया. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के 3 दोषियों की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Advertisement

प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन में गई लोगों की जान पर दुख व्यक्त करते हुए CM सुखविंदर सिंह सिखू ने अपने X हैंडल पर लिखा, "प्रलय रूपी बारिश के कारण शिमला में समरहिल के समीप शिव मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है. जिससे काफी लोग दब गए हैं. कुछ लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं. युद्ध स्तर पर बचाव कार्य हो रहा है. मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- शिमला में भारी बारिश से मंदिर ढहा, 9 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Advertisement

राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इससे पहले CM सुखविंदर सिंह सिखू ने लगातार हो रही तेज बारिश और भूस्खलन पर चिंता जाहिए करते हुए  X हैंडल पर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है, पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें.''

Advertisement

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते CM सुक्खू ने लोगों से की अपील

Featured Video Of The Day
Top 5 News of The Day: Murshidabad Violence | Waqf Amendment Act | Supreme Court | Bihar Elections
Topics mentioned in this article