दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, करीब 5 माह का रिकॉर्ड टूटा

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 39 मरीजों की मौत हुई, 15 दिसंबर के बाद एक दिन में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. 15 दिसंबर को 1 दिन में 41 मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 8521 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्‍तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 8521 नए मामले सामने आए .11 नवंबर के बाद एक दिन में दर्ज हुए मामलों की सबसे बड़ी संख्‍या है. इससे पहले, 11 नवंबर 2020 को 1 दिन में 8593 नए मामले सामने आए थे जो दिल्ली का अब तक का सबसे ज़्यादा मामलों का रिकॉर्ड हैं.पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 39 मरीजों की मौत हुई, 15 दिसंबर के बाद एक दिन में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. 15 दिसंबर को 1 दिन में 41 मौत हुई थी.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11,196 लोगों को जान गंवानी पड़ी है दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,09,398 टेस्ट हुए. 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार केस मिले, इस साल के सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे में आए 8521 मामलों के साथ दिल्‍ली में अब तक कुल 7,06,526 मामले सामने आ चुके हैं.पिछले 24 घंटे में 5032 मरीज के ठीक होने के साथ अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 6,68,699 हो गई है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले- 26,631 है. पिछले 24 घंटों में हुए 1,09,398 टेस्‍ट के साथ अब तक यहां कुल 1,53,66,581 टेस्‍ट हो चुके हैं.दिल्‍ली में गुरुवार को 7437 नए मामले सामने आए थे जबकि 24 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. 

Advertisement

दिल्ली में सोमवार से शुरू हो सकता है छठा सीरो सर्वे, 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे : सूत्र

Advertisement

कोरोना के केसों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते देश की राजधानी दिल्‍ली में सभी स्‍कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा में कहा गया है कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए गए हैं. दिल्‍ली के साथ ही भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 5 दिनों में चार बार, देश में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1,31,968 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की तादाद 1,30,60,542 हो गई है. इसके अलावा, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA