मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 79 प्रतिशत उछाल, पिछले 24 घंटों में 852 नए केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई में एक जुलाई के बाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा आकंड़ा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई में पिछले 24 घंटों में 852 नए केस
  • मुंबई में कोरोना मामलों में 79 प्रतिशत उछाल
  • महाराष्ट्र में कोरोना से 7 मरीजों की मौत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 79 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. 1 जुलाई के बाद यह एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. 1 जुलाई को, मुंबई में 978 मामले सामने आए थे औरदो मौतें हुईं थी. इस महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर, मुंबई में प्रतिदिन 400 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है. मंगलवार को रिपोर्ट किए गए 476 मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या लगभग 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या 3,500 से से बढ़कर 3,545 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,670 कोरोना टेस्ट हुए.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई.बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,889 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं.

Video : '2014 वाले को 24 में कोई कामयाबी होगी?'; तंज भरे लहजे में बोले नीतीश कुमार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Murder: पार्किंग पर कहासुनी..पत्नी ने बताया-क्यों और कैसे हुआ Huma Qureshi के Cousin का मर्डर
Topics mentioned in this article