देश में पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों में 8 मारुति के वाहन

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि टॉप 10 लिस्ट में उसके आठ मॉडल शामिल हैं. वर्ष 2021 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मॉडल वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, आल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ईको और एर्टिगा मारुति के ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मारुति सुजुकी की 8 कारें पिछले साल बिकने वाली टॉप 10 कारों में से रहीं
नई दिल्ली:

कोरोना काल में भले ही पैसेंजर वहिकल (Passenger Vehicles) के भारतीय बाजार के लिए पिछले दो सालों में मुश्किलें खड़ी कर रखी हों, लेकिन देश में अभी जितने भी यात्री वाहन बिक रहे हैं, उनमें मारुति (Maruti Suzuki) का दबदबा कायम रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस यात्री वाहन मॉडल में से 8 सिर्फ मारुति सुजुकी के रहे हैं. मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को जानकारी दी कि यह पहली बार हुआ है कि टॉप 10 की लिस्ट में उसके आठ मॉडल शामिल हैं. वर्ष 2021 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मॉडल...वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, आल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ईको और एर्टिगा मारुति के ही उत्पाद हैं.

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा यात्री वाहन मारुति का चुना है. हम ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की कोशिश जारी रखेंगे. इस लिस्ट में 1.83 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वैगन आर (Vagon R) शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: स्विफ्ट, बलेनो और आल्टो 800 का स्थान रहा. सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों की कुल बिक्री में मारुति के आठ मॉडलों का हिस्सा 83 प्रतिशत का रहा.

वहीं पिछले साल कुल यात्री वाहन बिक्री में मारुति की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत रही. हालांकि दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 10.91 फीसदी गिरकर 2,44,639 यूनिट पर आ गई जो दिसंबर 2020 में 2,74,605 थी. फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने कहा कि दिसंबर में आमतौर पर अधिक बिक्री होती है, क्योंकि कंपनियां वर्ष बदलने के मद्देनजर वाहनों की बिक्री के लिए काफी छूट देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और बिक्री मायूस करने वाली रही.

Advertisement

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष दिसंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है. फाडा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट अब भी बना हुआ है, सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से बड़ी संख्या में बुकिंग के बावजूद बिक्री कम रही. पिछले महीने यानी दिसंबर 2021 दोपहिया वाहनों की बिक्री भी कम रही है.

Advertisement

दिसंबर 2021 में 11,48,732 वाहनों की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2020 में हुई कुल 14,33,334 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 19.86 फीसदी कम है. हालांकि कामर्शियल वहिकल (Commercial Vehicles) की खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.  पिछले महीने कुल 58,847 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2020 में 51,749 वाहन बिके थे. दिसंबर महीने में कुल 15,58,756 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो दिसंबर 2020 में बिके 18,56,869 वाहनों के मुकाबले 16.05 फीसदी कम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article