7वें इंडिया वॉटर वीक ग्रेटर नोएडा में आयोजित, इजराइल और भारत ने बढ़ाया जल सहयोग

भारत और इजराइल की सरकारों के बीच जल संसाधन प्रबंधन और विकास में सहयोग के लिए 2016 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें उन्होंने भारत-इजरायल सहयोग के तहत विभिन्न परियोजनाओं की पहचान की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पवेलियन का उद्घाटन भारत में इस्राइल की राजदूत नाओर गिलोन और आर्थिक सलाहकार नताशा जांगिन ने किया.

ग्रेटर नोएडा. जल संसाधनों के संरक्षण और उपयोग के बारे में एक एकीकृत तरीके से जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को 7वें भारत जल सप्ताह (7th India Water Week)का आयोजन किया गया. इजराइल दूतावास ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित भारत जल सप्ताह में भाग लिया. इस दौरान इजराइल ने जल प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और तकनीकों को साझा किया. 

भारत में इजराइल के दूतावास ने इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित सातवें भारत जल सप्ताह के दौरान एक मंच की मेजबानी की. इसमें 6 इजराइली जल कंपनियों ने 1 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक भाग लिया. पवेलियन का उद्घाटन भारत में इस्राइल की राजदूत नाओर गिलोन और आर्थिक सलाहकार नताशा जांगिन ने किया.


नाओर गिलोन ने कहा, 'इजराइल वैश्विक जल क्षेत्र में एक लीडर है. अपने जल संसाधनों को एक स्थायी तरीके से प्रबंधित कर रहा है. हमें अपनी उन्नत और अत्याधुनिक जल प्रौद्योगिकियों, जानकारी और विशेषज्ञता को भारतीय लोगों के साथ साझा करने और भारत में अपने सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम करने में बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि हम अपने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखते हैं. जल सुरक्षा हमेशा हमारे संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक रही है.'

इस आयोजन ने वैश्विक स्तर के निर्णय निर्माताओं, राजनेताओं, शोधकर्ताओं और उद्यमियों से चर्चा और राय के लिए एक मंच प्रदान किया गया. इससे सतत विकास और समानता के लिए जल सुरक्षा के विषय पर विचार-विमर्श करने वाले एक सम्मेलन के रूप में बहु-विषयक संवाद की सुविधा प्रदान की गई. 

दरअसल. भारत और इजराइल 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं. जल सुरक्षा इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां इजरायल के पास भारत के जल प्रबंधन क्षेत्र में प्रगति के इजरायल की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों को साझा करने में मदद करने के लिए वाटर अटैच की स्थिति है.

भारत और इजराइल की सरकारों के बीच जल संसाधन प्रबंधन और विकास में सहयोग के लिए 2016 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें उन्होंने भारत-इजरायल सहयोग के तहत विभिन्न परियोजनाओं की पहचान की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

यूपी: बारिश से बढ़ा सरयू नदी का जल स्तर, कई गांवों में बाढ़ का संकट

पृथ्‍वी में छुपे ताजे पानी का पता लगाने के लिए Nasa लॉन्‍च करेगी सैटेलाइट

दिल्‍ली : वज़ीराबाद में खुद जल संकट से जूझ रही यमुना, नदी के बहाव क्षेत्र में दिख रहा मैदान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Arvind Sawant के बयान पर भड़कीं Shaina NC, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article