अगले 9 हफ्तों में 70 केंद्रीय मंत्री करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, पिछले साल से दोगुना ज्यादा

सूत्रों ने बताया कि कुछ और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रम को अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. सभी केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर से लौटकर गृह मंत्रालय और पीएमओ को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. केंद्र द्वारा वहां के लोगों का फीडबैक लेने की इस तरह की यह दूसरी कोशिश है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अगले नौ हफ्तों में कुल 70 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में चहलकदमी तेज कर दी है. सूत्रों ने बताया कि अगले नौ हफ्तों में कुल 70 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) जहां 9 और 10 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे वहीं, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट 10 और 11 सितंबर को राज्य के दौरे पर रहेंगे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तीन दिवसीय राज्य दौरे पर 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच होंगे. इनके अलावा  केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉन बराला 13 और 14 सितंबर को, जबकि संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल- 15 और 16 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे.

अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहने वाले केंद्रीय मंत्रियों में संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान (14 और 15 सितंबर), भारी उद्योग मंत्री नारायण राणे  (15 और 16 सितंबर), सोम प्रकाश  (15 से 17 सितंबर), कृष्ण पाल गुर्जर  (16 और 17 सितंबर) और जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा  (16 और 17 सितंबर) भी शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि कुछ और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रम को अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. सभी केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर से लौटकर गृह मंत्रालय और पीएमओ को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. केंद्र द्वारा वहां के लोगों का फीडबैक लेने की इस तरह की यह दूसरी कोशिश है.

साल 2020 में  कुल 36 केंद्रीय मंत्रियों ने 18 से 24 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. मंत्रियों के अलावा लगभग 300 सांसदों वाली 13 संसदीय स्थायी समितियों ने भी दौरा किया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी लद्दाख और कश्मीर के एक सप्ताह के दौरे पर गए थे.

- - ये भी पढ़ें - -
मायावती ने किसान महापंचायत में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक सद्भाव की सराहना की, कहा-SP सरकार में हुए दंगों के भरेंगे घाव
अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने : असदुद्दीन ओवैसी
उत्तर प्रदेश: जिस जेल में बंद है हाईप्रोफाइल मुख्तार अंसारी, वहां से फरार हुआ मामूली कैदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article