मुंबई में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6032 नए मरीज

महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई:

महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज सामने आए हैं.इसअवधि के दौरान मुंबइ में 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 31,856 है. पिछले 24 घंटों में  60,291 टेस्‍ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 10%  है. मुंबई में मंगलवार को  6,149  केस आए थे, इस संख्‍या में बुधवार को कुछ कमी आई है. मंगलवार को 47,700 टेस्‍ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 12.89% था.मुंबई में कोरोना के कारण अब तक कुल 16,488 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना टेस्टिंग को रणनीतिक तरीके से तेजी से बढ़ाएं, केंद्र का राज्यों को निर्देश

उधर, भारत की बात करें तो मंगलवार की तुलना में देश में बुधवार को ज्‍यादा केस दर्ज किए गए.  देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख (2,82,970) नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. मंगलवार को 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए थे. पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है. वहीं, एक दिन में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. 

नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी आज तेजी देखी गई. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को ही देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है.

Advertisement
कोविड वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी लड़की

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात