महाराष्ट्र में ग्लव्स की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बाद में आग की घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है.
छत्रपति संभाजीनगर:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तड़के छत्रपति संभाजीनगर में एक ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वालुज एमआईडीसी (MIDC) क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में सुबह करीब 02:15 बजे आग लगी.

एक अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने कहा, "हमें सुबह 2:15 बजे एक कॉल मिली. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए थे. हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं." 

एएनआई को अधिकारी ने बताया कि " आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है."

इससे पहले, स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बाद में आग की घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की.

मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो फैक्ट्री बंद थी, अंदर कुछ मजदूर सो रहे थे. एक कर्मचारी ने एएनआई को बताया, "जब आग लगी तो इमारत के अंदर 10-15 कर्मचारी सो रहे थे. कुछ लोग भागने में सफल रहे, लेकिन कम से कम पांच अंदर फंस गए."

इस बीच आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी! नवनियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों का फिर से होगा सत्यापन

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां