आंध्र प्रदेश फार्मा यूनिट में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 12 घायल

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

आंध्र प्रदेश फार्मा यूनिट, जगन मोहन रेड्डी , हैदराबाद, जगन मोहन रेड्डी

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को तकरीबन आधी रात को एक दवा इकाई में काम करने के दौरान छह लोगों की मौत हो गई तथा  12 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है दुर्घटना की वजह गैस रिसाव के कारण एक रिएक्टर विस्फोट में आग लगना हो सकता है. घटना आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम  की है. जानकारी के आनुसार आग लगने के समय 18 पीड़ित फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे. मरने वाले छह में से चार बिहार के प्रवासी श्रमिक थे. आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया.

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की. साथ ही अधिकारियों को घायलों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को घटना की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी देखें : दिल दहला देने वाली घटना, बाइक की टंकी खोलते ही भड़क गई आग, चपेट में आया युवक, देखें VIDEO

यूपी के मंत्री ने सभी गौशालाओं के आसपास की झुग्गियां हटाने का आदेश दिया

Topics mentioned in this article