50 डॉक्टरों ने एक दिन में कोरोना से गंवाई जान,दूसरी लहर में चिकित्सकों पर बरपा कहर

आईएमए( Indian Medical Association) के मुताबिक, देश के 66 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर का वैक्सीनेशन हो चुका है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 second wave) स्वास्थ्यकर्मियों पर कहर बनकर गिरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IMA का कहना है कि Corona की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर मौत के मुंह में जा चुके हैं. 
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर आम आदमी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों पर भी कहर बनकर गिरी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( Indian Medical Association) ने सोमवार को जानकारी दी है कि 24 घंटे में देश में 50 डॉक्टरों ने कोरोना के कारण जान (India Doctors Death Corona) गंवाई है. आईएमए का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 second wave) में अब तक 244 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है उदाहरण के तौर पर 26 साल के डॉक्टर अनस मुजाहिद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर थे, जो एक डेडिकेटेड कोविड स्पेशियलिटी सेंटर है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई.

मध्‍य प्रदेश: सारी कोशिशें बेकार, कोरोना के खिलाफ जंग हारे 'वॉरियर' डॉक्‍टर शुभम उपाध्‍याय

कोरोना की दूसरी लहर में मौत के मुंह में गए डॉक्टरों में वो सबसे युवा थे. मुजाहिद के घर में माता-पिता और चार भाई-बहन हैं. जबकि पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 736 डॉक्टरों की मौत हुई थी. इसको मिलाकर अब तक 980 डॉक्टर महामारी के मरीजों का इलाज करते-करते अपनी जान (Total Doctors Died in India Due to Corona) दे चुके हैं. यह संख्या बेहद चिंताजनक है.

Advertisement

मुजाहिद की मौत को करीब एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन उनके दोस्त और करीबी डॉ. आमिर सोहेल भी मौत से जूझ रहे हैं. मुजाहिद को गले में खराश जैसे मामूली लक्षण थे और एंटीजन टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था. खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस अचानक ही उन पर हावी हो गया. वो अचानक गिर पड़े और शरीर के अंदर खून बह जाने से उनकी मौत हो गई. उनका टीकाकरण भी नहीं हुआ था.

Advertisement

डॉ. आमिर सोहेल ने कहा, "यह बेहद हैरतअंगेज है. उनके माता-पिता का भी कहना है कि मुजाहिद को कभी कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई थी. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि यह सब कैसे हो गया." सोहेल का कहना है कि उनका भी अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है. मेरे कई सहयोगियों ने भी अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है. कोविड ड्यूटी के कारण हमें वैक्सीन लगवाने के लिए काफी जहमत उठानी पड़ रही है. हमें अपने सीनियर डॉक्टरों को बताना पड़ता है और उनके हस्ताक्षर के बाद ही ऐसा संभव हो पाता है. अब सोहेल अगले कुछ दिनों के भीतर वैक्सीन लगवाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा