5 Years of Demonetisation: नोटबंदी के 5 साल बाद कैश के इस्तेमाल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सर्कुलेशन 64% बढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के संदर्भ में चलन में नोट (एनआईसी) 4 नवंबर, 2016 को (नोटबंदी की घोषणा के चार दिन पहले) 17.74 लाख करोड़ रुपये थे. जो 29 अक्टूबर, 2021 तक बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोटबंदी के पांच साल बाद, मूल्य के संदर्भ में चलन में नोट बढ़ गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने ब्लैक मनी (Black Money) पर लगाम लगाने के लिए पांच साल पहले 8 नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को, नोटबंदी (Demonetisation) का ऐलान करते हुए सिस्टम से अचानक बाहर कर दिया था. लेकिन, उस दिन से 29 अक्टूबर 2021 तक प्रचलन में नोटों में मूल्य के संदर्भ में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के संदर्भ में चलन में नोट (एनआईसी) 4 नवंबर, 2016 को (नोटबंदी की घोषणा के चार दिन पहले) 17.74 लाख करोड़ रुपये थे. जो 29 अक्टूबर, 2021 तक बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये हो गए. इसमें कुल वृद्धि 64 प्रतिशत की हुई है.

इससे यह भी साफ हो गया है कि नोटबंदी का दूसरा उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिशों ने नकद लेनदेन को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है.

आरबीआई के मुताबिक 30 अक्टूबर, 2020 तक चलन में नोटों का मूल्य यानी एनआईसी 26.88 लाख करोड़ रुपये था. जिसमें 29 अक्टूबर, 2021 तक 2,28,963 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 30 अक्टूबर, 2020 को एनआईसी में साल-दर-साल वृद्धि 4,57,059 करोड़ रुपये थी.

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 1 नवंबर, 2019 को एनआईसी में साल-दर-साल वृद्धि 2,84,451 करोड़ रुपये थी.

वहीं, प्रचलन में बैंक नोटों के मूल्य और मात्रा में 2020-21 के दौरान क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि 2019-20 के दौरान क्रमशः 14.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News
Topics mentioned in this article