AIMIM के चार विधायक आज राजद में शामिल हो गए.
पटना:
बिहार में एक ताजा घटनाक्रम के तहत एआईएमआईएम के चार विधायक पाला बदलकर आज आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आज अचानक ही दोपहर बाद तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे.
AIMIM पार्टी के जिन विधायकों ने राजद में शामिल होने का फैसला लिया है, उनमें कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी शामिल हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम अब विधानसभा में AIMIM के एकमात्र विधायक रह गए हैं.
:
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma Case Update: दिल्ली पुलिस कमिश्नर, डीसीपी से पूछताछ, जांच में क्या सामने आया?