यूपी: Mid-day Meal बनाने वाली 4 लाख रसोइयों को 8 महीने से नहीं मिली सैलरी, 50 रु में 7 घंटे करती हैं काम 

यूपी के 1 लाख 68 हजार 768 स्कूलों में 18 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जिनके लिए 3 लाख 95 हजार से अधिक रसोइयां खाना बनाती हैं. जब मजदूर को 350-400 रुपये रोज मजदूरी मिलती है, इन्हें 50 रुपये मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिवाली और छठ के त्योहार के मौके पर भी पैसे नहीं मिलने से ये परेशान हैं
बाराबंकी:

क्या सितम है कि जो दूसरों को पकाकर खिलाती हैं, आज खुद भूखी हैं. भूख इन्हें सड़कों पर ले आई है और नारे लगवा रही है. ये कोई नेता नहीं हैं. गांव की गरीब महिलाएं हैं, जिन्हें मजबूरी सड़कों पर ले आई है. दरअसल, यूपी के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाली करीब चार लाख रसोइयों को आठ महीने से पैसा नहीं मिला है. ऐसे में कई जगह वे सड़कों पर उतर आई हैं. इस काम के लिए इन्हें सिर्फ 1500 रुपये महीना मानदेय मिलता है. दिवाली और छठ के त्योहार के मौके पर वो भी नहीं मिलने से ये परेशान हैं. एक ऐसे दौर में जब मजदूर को भी 350-400 रुपये रोज मजदूरी मिलती है, इन्हें 50 रुपये मिलते हैं. 

उत्तर प्रदेश रसोइया कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने बताया कि आठ महीने हो गए हैं, हमारी रसोइयाओं को अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है. सरकार को ये सोचना चाहिए कि हमें देना वाला मानदेय 50 रुपये दिन के क्या है, कुछ नहीं. उनको सुनाई नहीं दे रहा है. पर उनको सुनना पड़ेगा, नहीं तो इसका बहुत बुरा परिणाम हम लोग करेंगे.

बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए हजारों रसोइयां रखी गई हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी के 1 लाख 68 हजार 768 स्कूलों में 18 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जिनके लिए 3 लाख 95 हजार से अधिक रसोइयां खाना बनाती हैं.

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों से इस साल 2.70 लाख बच्चे नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में आए : CM अरविंद केजरीवाल

सुषमा बाराबंकी के करौली गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल में रसोइया हैं. बीकॉम करने के बाद कोई काम नहीं मिला तो वह रसोइया बन गईं. सुबह 9 बजे स्कूल आती हैं और तीन बजे जाती हैं. सात घंटे का मेहनताना सिर्फ 50 रुपये रोज है. मां गुजर गईं, पिता बीमार रहते हैं. पांच छोटे-छोटे भाई-बहन हैं, उनकी तकलीफ सिर्फ वही समझ सकती हैं.

Advertisement

सुषमा ने बताया कि 6 लोगों का परिवार है. बहुत ज्यादा दिक्कत होती है. 1500 रुपये में कुछ नहीं हो पाता. 1000 रुपये का तो सिलेंडर ही है. बाकी बचा 500 तो इसमें क्या खरीदें. तेल भी इतना महंगा है, चावल-आटा इतना महंगा है. हम लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पातीं. उधार मिलता नहीं, क्योंकि 8-9 महीने में हम लोगों की सैलरी आती है तो इतने दिन के लिए उठार कोई नहीं देता है.

Advertisement

काली देवी सौनभद्र के बिहार बॉर्डर पर दूधी प्राइमरी स्कूल में रसोइया हैं. ये कितनी गरीब होंगी कि 50 रुपये रोज की मजदूरी पर काम करती हैं. इनका 21 साल का बेटा विकलांग है और काम नहीं कर सकता. मिड-डे मील बच्चों से बच जाता है तो उसे खिलाने ले जाती हैं.

Advertisement

UP के गुरूजी का अमानवीय चेहरा; दूसरी क्लास के बच्चे का पैर पकड़कर छत से उल्टा लटकाया

काली देवी बताती हैं कि 5-6 महीने से पैसा नहीं मिला है और हमारा लड़का विकलांग है.  21 वर्ष उम्र है और 6 साल से वह विकलांग है. मांग कर काम चलाते हैं. यहां का बना चावल ले जाते हैं तो उसे खिलाते हैं.

सविता सहारनपुर के गागलाहेड़ी प्राइमरी स्कूल में रसोइया हैं. वो अपना काम तो वक्त से करती हैं, लेकिन उनको पैसे वक्त पर नहीं मिलते. परेशान हैं कि बिना पैसे त्योहार कैसे मनाएंगी. वह कहती हैं कि 5 महीने हो गए हैं, लेकिन पैसा नहीं मिला. दिवाली कैसे मनाएंगे. पैसा आ जाए तो मना लेंगे, पैसा नहीं आया तो अंधेरे में हैं ही.

"सपा-बसपा के खेल ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया": लखनऊ दौरे पर बोले अमित शाह

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: अबू आजमी के बयान का विवाद चुनावी राज्य Bihar तक पहुंचा | Hot Topic
Topics mentioned in this article