100 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को ₹1500/महीना... BMC के लिए ठाकरे ब्रदर्स के 'मास्टरप्लान' में क्या खास

BMC चुनाव का विजन पेश करने के लिए आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे एकसाथ सामने आए और गठबंधन के 227 उम्मीदवारों को संबोधित किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के आदित्य और अमित ठाकरे ने बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन के विजन पेश किया
  • बीएमसी चुनाव में गठबंधन विकास, पहचान और शहरी अधिकारों के एजेंडे को केंद्र में रखकर उतरने को तैयार है
  • गठबंधन ने एक लाख किफायती घर, संपत्ति कर में छूट और 100 यूनिट मुफ्त बेस्ट बिजली देने जैसे वादे किए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की सरगर्मी के बीच शुक्रवार को ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के दो नेता- आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे एकसाथ सामने आए और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के गठबंधन के 227 उम्मीदवारों को संबोधित किया. 

शिवसेना भवन में हुई इस अहम बैठक में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने न सिर्फ चुनावी रणनीति सामने रखी बल्कि डिटेल्ड विजन डॉक्यूमेंट और जनकेंद्रित एजेंडा भी पेश किया. उन्होंने साफ कर दिया कि बीएमसी चुनाव में गठबंधन विकास, पहचान और शहरी अधिकारों के एजेंडे के साथ मैदान में उतरेगा. उन्होंने साफ संकेत दिए कि ठाकरे परिवार अब बीएमसी चुनाव को ‘मुंबई मॉडल' बनाम ‘बाहरी नियंत्रण' की लड़ाई के रूप में लड़ने जा रहा है.

मुंबईकरों के लिए अपने घर का वादा

बीएमसी के लिए ठाकरे भाइयों की रणनीति का सबसे अहम पहलू आवास है. एजेंडे में वादा किया गया है कि मुंबई महानगरपालिका का खुद का हाउसिंग प्राधिकरण बनेगा. मुंबईकरों को एक लाख किफायती घर दिए जाएंगे. 700 वर्गफुट तक के घरों पर संपत्ति कर माफ किया जाएगा. यह योजना सीधे मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग और झुग्गी पुनर्विकास से जुड़े मतदाताओं को साधने की कोशिश मानी जा रही है.

मुंबई वासियों की जेब पर बोझ कम करने की भी रणनीति बनाई गई है.  महंगाई बनाम राहत के साथ गठबंधन का फोकस साफ है. गठबंधन ने वादा किया है कि चुनाव जीतने पर BEST बसों के बढ़े हुए किराए फिर से स्थिर किए जाएंगे. 100 यूनिट तक BEST बिजली मुफ्त दी जाएगी. समुद्री पानी को मीठा बनाकर हर मुंबईकर को दिया जाएगा. यह एजेंडा सीधे नौकरीपेशा और लोअर मिडिल क्लास वोट बैंक को जोड़ने की रणनीति मानी जा रही है.

5 मेडिकल कॉलेज, हेल्थ टू होम सेवा 

गठबंधन ने  स्वास्थ्य सुविधाओं के निजीकरण का स्पष्ट विरोध किया है. ठाकरे ब्रदर्स ने मुंबई में 5 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने और
BMC के अस्पतालों का निजीकरण न किए जाने का भी वादा किया है. इसके अलावा महानगरपालिका की अपनी एंबुलेंस सेवा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘हेल्थ टू होम' सेवा और BMC का कैंसर अस्पताल शुरू करने का भी भरोसा दिलाया है. 

शिक्षा के मोर्चे पर मराठी अस्मिता और स्थानीय पहचान को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है और इसी के तहत सभी BMC स्कूलों में ‘बोलतो मराठी' अभियान शुरू करने का वादा किया गया है. 

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का वादा

ठाकरे ब्रदर्स ने सामाजिक वर्गों को सीधे जोड़ने का भी एजेंडा तैयार किया है. उन्होंने घरेलू कामगार महिलाओं का पंजीकरण करवाने, हर महीने 1500 रुपये की सहायता देने और गिग वर्कर्स को 25 हजार रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराने का वादा किया है.  ‘मां साहेब किचन' के जरिए 10 रुपये में नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने का भी जिक्र है. इसके अलावा बालासाहेब ठाकरे स्वरोजगार योजना के तहत 1 लाख युवाओं को 25 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया है. पार्टी की यह रणनीति शहरी गरीब, असंगठित क्षेत्र और युवा मतदाताओं पर केंद्रित है.

Advertisement
मुंबई शहर की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए ‘livable Mumbai' का वादा किया गया है. इसके तहत रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दी देते हुए हर 2 किलोमीटर पर पुरुष-महिला के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के शौचालय बनवाना, BMC की जमीन पर मुफ्त पार्किंग उपलब्ध कराना, पेव्हर ब्लॉक फ्री फुटपाथ, हर वार्ड में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पालतू जानवरों के लिए पेट पार्क और पेट क्लीनिक जैसे वादे किए गए हैं. 

चैटबॉट से काम होगा आसान, घटाएंगे प्रदूषण

तकनीक, पर्यावरण और प्रशासनिक सुधार के मोर्चे पर भी ठाकरे भाइयों ने अपना विजन सामने रखा है. इसके तहत चैटबॉट के जरिए प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. इससे वार्ड ऑफिस जाने की जरूरत नहीं रहेगी. मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए कठोर एक्शन प्लान लागू करना और मुंबईकरों को ‘मोकळा श्वास' देने का दावा भी किया गया है. 

गठबंधन ने महानगरपालिका की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर सबसे बड़ा सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने की भी घोषणा की है. इसे पार्टी की तरफ से सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बढ़ी उद्धव और एकनाथ शिंदे की मुसीबत, बागियों को मनाना पड़ रहा है भारी

क्या कहते हैं विश्लेषक?

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ठाकरे ब्रदर्स की रणनीति साफ है- मराठी अस्मिता + शहरी सुविधाएं + सामाजिक सुरक्षा = BMC की सत्ता की चाबी. क्या यह विस्तृत और आक्रामक एजेंडा मुंबईकरों के बीच उतनी ही मजबूती से भरोसा जगा पाएगा, जितनी जोरदार तैयारी ठाकरे खेमे ने इस वक्त दिखाई है, ये तो समय ही बताएगा. 

Advertisement

ये भी देखें- 10 रुपये में खाना, अंतरराष्ट्रीय स्तर शौचालय... BMC चुनाव के लिए उद्धव की शिवसेना के जनता से बड़े वादे?

Featured Video Of The Day
ICU में मौत से पहले गंदे प्रोफेसर का कच्चा चिट्ठा खोल गई बेटी, VIDEO में क्या-क्या बताया
Topics mentioned in this article