ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के आदित्य और अमित ठाकरे ने बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन के विजन पेश किया बीएमसी चुनाव में गठबंधन विकास, पहचान और शहरी अधिकारों के एजेंडे को केंद्र में रखकर उतरने को तैयार है गठबंधन ने एक लाख किफायती घर, संपत्ति कर में छूट और 100 यूनिट मुफ्त बेस्ट बिजली देने जैसे वादे किए हैं