तेलंगाना में मिड-डे मील खाने से 32 छात्र बीमार: जिला शिक्षा अधिकारी

डीईओ ने कहा कि उनमें से 12 छात्र निगरानी में हैं और खतरे से बाहर हैं. डीईओ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कलेक्टर मुशर्रफ फारूकी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीईओ ने कहा कि भोजन की आपूर्ति करने वाली एजेंसी को दिया गया ठेका रद्द कर दिया गया है. (फाइल फोटो)
करीमनगर:

तेलंगाना सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में शुक्रवार को मिड-डे-मील खाने के बाद 32 छात्र बीमार पड़ गए. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ ए रविंदर रेड्डी ने कहा कि निर्मल जिले के दिम्मादुर्थी गांव में मंडल परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय के कुल 114 छात्रों ने मिड-डे-मील खाया और उनमें से 32 छात्र बीमार पड़ गए. तत्काल 32 छात्रों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

डीईओ ने कहा कि उनमें से 12 छात्र निगरानी में हैं और खतरे से बाहर हैं. डीईओ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कलेक्टर मुशर्रफ फारूकी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. डीईओ ने कहा कि भोजन की आपूर्ति करने वाली एजेंसी को दिया गया ठेका रद्द कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Drone News | यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर चलेगा Gangster Act: CM Yogi Adityanath