सीकर के हनुमान मंदिर में 1100 किलो आटे से बने 2700 kg 'रोट' का लगा भोग, क्रेन से गूंथा गया आटा

हनुमानजी को रोट को शनिवार सुबह सवा आठ बजे सानिध्य में लगाया गया. इसके बाद थ्रेसर की मदद से उसका चूरमा बनाकर प्रसाद वितरित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस रोट में 1100 किलो आटा, 700 किलो सूजी, 400 किलो चूरमा और 800 किलो ड्राई फ्रूट डाला गया.
सीकर:

राजस्‍थान के सीकर शहर के देवीपुरा बालाजी मंदिर में शनिवार को हनुमानजी को अनूठा बाल भोग लगाया गया. इसके लिए मंदिर में विशालकाय भट्टी बनाकर 2700 किलो का रोट(रोटी) तैयार किया गया है. पूरनासर धाम के संत रामदास महाराज (बापजी) के सानिध्य में जोधपुर व सूरत के 20 कारीगरों ने करीब 23 घंटे की मेहनत से इसे तैयार किया. अखंड रामधुन के बीच बने इस रोट का भोग लगाने के बाद शनिवार को उसका चूरमा बनाकर वितरित किया.

देवीपुरा बालाजी मंदिर में रोट बनाने की प्रक्रिया शुक्रवार को अल-सुबह सवा चार बजे ही शुरू कर दी गई. 20 कारीगरों ने क्रेन की मदद से पहले आटे को गूंथा और इसके बाद क्रेन पर ही रोलर लगाकर उसे बेला गया. इसके बाद क्रेन से तवे सहित उसे उठाकर विशालकाय भट्टी पर रख दिया.

फिर गोबर के कंडों से सुलगी भट्टी पर रोट की सिकाई देर रात तक चली. इस रोट में 1100 किलो आटा, 700 किलो सूजी, 400 किलो चूरमा और 800 किलो ड्राई फ्रूट डाला गया.

Advertisement

हनुमानजी को रोट को शनिवार सुबह सवा आठ बजे सानिध्य में लगाया गया. इसके बाद थ्रेसर की मदद से उसका चूरमा बनाकर प्रसाद वितरित किया गया. चूरमे में करीब 700-800 किलो ड्राई फ्रूट, 500 किलो चीनी, 450 किलो मिश्री व गाय का देशी शुद्ध घी उपयोग किया गया.

Advertisement

देवीपुरा बालाजी धाम के महंत ओम प्रकाश ने बताया कि बालाजी के महाभोग के समय शहर देश और प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की गई इस अवसर पर बालाजी ट्रस्ट मंदिर के महंत ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद है कि शहर देश और प्रदेश में हमेशा खुशहाली रहे देश विकास के पथ पर आगे बढ़े इस महा भोग का प्रसाद करीब 25 हजार  श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. सुबह से ही बालाजी मंदिर परिसर में भक्तों का आना लगातार जारी है और आज मंदिर परिसर में 2 दिनों से लगातार धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं. बालाजी महाराज की कृपा रही, जिसकी वजह से इतना बड़ा आयोजन हो सका. बालाजी महाराज की कृपा से सभी लोग खुश रहेंगे और हमेशा देश में खुशहाली का माहौल रहेगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: Asia Cup में क्या भारत-पाकिस्तान मैच होना चाहिए? Priyanka Chaturvedi ने बताया
Topics mentioned in this article