मुंबई हमला : विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के अधिकारी को तलब किया, कहा- सुनवाई पूरी कर दोषियों को दें सजा

मुंबई में कई स्‍थानों पर हुए आतंकी हमलों में भारत सहित 15 देशों के 166 नागरिक मारे गए थे लेकिन 13 साल के बाद भी पाकिस्तान ने इस हमले के दोषियों को सजा तक पहुंचाने में पाक ने कोई रुचि नहीं दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई में कई स्‍थानों पर हुए आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान गई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों (26/11 Mumbai attack) की बरसी पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान हाई कमीशन के वरिष्ठ राजनयिक को समन किया. जिसमें एक बार फिर कहा गया कि जल्द से जल्द मुंबई हमले के मामले को सुना जाए और पाक अपनी बात पर क़ायम रहे कि अपनी जमीन का आतंक के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे. गौरतलब है कि मुंबई में कई स्‍थानों पर हुए आतंकी हमलों में भारत सहित 15 देशों के 166 नागरिक मारे गए थे लेकिन 13 साल के बाद भी पाकिस्तान ने इस हमले के दोषियों को सजा तक पहुंचाने में पाक ने कोई रुचि नहीं दिखाई है. 26/11 आतंकी हमलों की योजना पाकिस्‍तान में बनाई गई थी और यहीं से हैंडलर्स को दिशानिर्देश जारी किए जा रहे थे. पाकिस्‍तान के एक पूर्व पीएम ने इस बात को स्‍वीकार किया था कि आतंकियों को उनके देश से भेजा गया था. 

कांग्रेस में फूटा 'किताब बम' : 26/11 को लेकर मनीष तिवारी ने मनमोहन सरकार पर साधा निशाना

26/11 हमले की बरसीपर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि  मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया. पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा.  कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा.

भारतीय सेना ने LoC के पास घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी को मार गिराया

पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि आज 26/11 हमारे लिए एक ऐसा दुखद दिवस है, जब देश के दुश्मनों ने देश के भीतर आकर मुंबई में आतंकवादी घटना को अंजाम दिया.देश के वीर जवानों ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया, आज उन बलिदानियों को भी नमन करता हूं. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई हमले को  लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है. आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है. जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है. परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है. 26/11 #MumbaiTerrorAttack के वीरों को नमन. जय हिंद!

भ्रष्‍टाचारियों को सम्‍मान देने से बचें" : संविधान दिवस पर बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
America में उड़ान भरते ही Plane Crash, जला डेढ़ लाख लीटर तेल, आसमान में धुएं का गुबार |Breaking News