मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2546 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,98,057 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 12 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,998 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 638 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 499 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,98,057 संक्रमितों में से अब तक 2,76,002 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और 18,057 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2546 नए मामले
वहीं, प्रदेश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में 15,000 से अधिक बेड बढ़ाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रदेश के अस्पतालों में 15,000 से अधिक बेड बढ़ाए जा रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए सामान्य, ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड की कुल संख्या 20,139 है, जिसे बढ़ाकर 35,621 किया जा रहा है.''
कोरोना का बढ़ता कहर, मध्य प्रदेश में पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना टीके की लगभग साढ़े तीन लाख खुराक दी जा रही है. वहीं अब प्रतिदिन चार लाख से अधिक खुराक दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में मरीजों के उपचार की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. एक ओर जहां कोरोना के इलाज के लिए सभी जिलों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के कार्य को भी गति दी जा रही है. मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,332 नए मामले आए. इस तरह प्रदेश में अब तक 2,95,511 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 3,986 लोगों की मौत हुई है.
Video: देस की बात : भारत में कोरोना के मामलों ने 5 माह का रिकॉर्ड तोड़ा, त्योहार घर में मनाएं