हरियाणा के नूंह से 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस को नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

पुलिस के अनुसार इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये यहां कब से रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नूंह में बांग्लादेशी गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार इन लोगों के पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि ये सभी मजदूर पास के ईंट भट्टे में मजदूरी कर रहे थे. 

पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला नूंह में अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें गांव बाजडका के बिहारी ईंट भट्टे से पकड़े गए सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के जिले में रह रहे थ. पुलिस के अनुसार इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब और कैसे अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए. 

पुलिस अधिकार के अनुसार जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी. पुलिस ने स्थानीय ईंट भट्टा मालिकों और अन्य व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं. पकड़े गए बांग्लादेशियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Nitish Burqa Controversy: बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने क्या बयान दिया? | Bihar News
Topics mentioned in this article