"2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा" : "आप" के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का दावा

आपको बता दें कि कल ही दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में भी पार्टी कुछ सीटों पर जीत के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
संजय सिंह ने कहा कि गुजरात की जनता ने आप को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज एक बड़ी बात कही कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करना भी एक उपलब्धि है. बीजेपी की जमीन (गुजरात) में इतनी सीटें प्राप्त करना भी एक जीत है. गुजरात की जनता ने आप को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. आप केवल 10 वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. आप भारत में सबसे तेजी से उभरती राजनीतिक पार्टी बन गई है. अमित शाह को भी 11 राज्यों में जीत का झूठा भरोसा था. अब 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल होगा.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज गुजरात चुनाव के बाद राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित हुई है. गुजरात की जनता को हृदय से बधाई और जनादेश के सामने सबको सिर झुकाना चाहिए. आम आदमी पार्टी 10 साल में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है. हम इसको पूरे देश में सेलिब्रेट करेंगे कि AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई.

यह पूछने पर कि अरविंद केजरीवाल लिखकर दे रहे थे कि आम आदमी पार्टी की गुजरात में सरकार बन रही है तो संजय सिंह ने कहा कि दावे तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के भी कई बार गलत हुए हैं. बंगाल, बिहार, दिल्ली में उनके दावे गलत साबित हुए हैं. 11 बार अमित शाह के दावे गलत साबित हुए. गुजरात में 15% वोट मिल रहा है और कुछ सीटें आ रही हैं तो यह हमारे लिए खुशी का विषय है.

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या लड़ाई सिर्फ राष्ट्रीय पार्टी बनने की थी? संजय सिंह ने कहा कि 10 साल में कोई दल अगर राष्ट्रीय पार्टी बन जाए तो उसके लिए खुशी की बात होनी चाहिए या नहीं? हमको मातम नहीं मनाना. हमको खुशियां मनानी हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कल ही दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर भाजपा (BJP) का शासन था, जिसे आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में भी पार्टी कुछ सीटों पर जीत के करीब है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10