दिल्ली में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई 20 वर्षीय महिला का नहीं है सिख धर्म से कोई नाता

दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में अपील कर रही है कि इस घटना को लेकर कोई भी गलत अफवाह ना फैलाई जाए और ना ही इस घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दावा किया जा रहा था कि पीड़िता का नाता सिख धर्म से है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कस्तूरबा नगर में हाल ही एक 20 साल की महिला के साथ कथित रूप से अपहरण, गैंगरेप, मारपीट और बाल काटकर मुंह पर कालिख पोत कर भीड़ में परेड करवाए जाने वाले मामले को लेकर इन दिनों एक मैसेज लगातार वायरल हो रहा था. इसके जरिए दावा किया जा रहा था कि पीड़िता का नाता सिख धर्म से है. इसके चलते तमाम सिख संगठनों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अपील की है कि हमें पीड़िता का साथ देना है और जो आरोपी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना है.

इसके बाद सिख संगठन के कई लोग कल विवेक विहार भी पहुंचे भी थे, लेकिन पुलिस बल मौके पर मौजूद था और उन्होंने यहां पर किसी भी अप्रिय घटना को घटने से पहले ही रोक लिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर लगातार सिख संगठन के लोग पीड़िता के पक्ष में अपने वीडियो बना रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे है.

दिल्ली में यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की बहन का भी हुआ था उत्पीड़न : पुलिस

पीड़ित परिवार ने अपना वीडियो बनाया है और बताया है कि वह सिख धर्म से नहीं बल्कि हिंदू धर्म से ही नाता रखते हैं और भेड़कूट बिरादरी से है साथ ही आरोपी भी उन्हीं की बिरादरी के हैं.

Advertisement

Video : 20 साल की लड़की के साथ बदसलूकी, बाल काटे, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया

दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में अपील कर रही है कि इस घटना को लेकर कोई भी गलत अफवाह ना फैलाई जाए और ना ही इस घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जाए. पुलिस ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज भी किए हैं और लगातार पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. जो भी लोग इस तरीके के वीडियो अपलोड कर रहे हैं या कोई अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी, लगातार हो रही निगरानी, NDTV की EXCLUSIVE रिपोर्ट
Topics mentioned in this article