पायलटों के प्रशिक्षण में चूक पाए जाने पर एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना

डीजीसीए ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनके लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
नई दिल्ली:

एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड पर विमानन नियामक डीजीसीए ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए की निगरानी अभियान में पाया गया कि पायलट प्रवीणता जांच/इंस्ट्रूमेंट रेटिंग जांच के दौरान एयरलाइन के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास नहीं किए गए थे. इससे डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन हुआ है.

इससे पहले डीजीसीए ने एयरलाइन के प्रशिक्षण (Training) प्रमुख को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या डीजीसीए ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि उनके नियामक दायित्वों के निरीक्षण की कमी के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए. उनके लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-
एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए सौदा किया : रिपोर्ट
सिंगापुर से लालू यादव आज वापस आ रहे हैं भारत, बेटी ने की मार्मिक अपील
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 पार : बार-बार गलती मान रहे एर्दोगन, क्या है कारण?

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article