सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा ट्रेन रूट पर रेल यातायात प्रभावित

हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ, दुर्घटना के कारण गया-हावड़ा रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के सासाराम में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए.
नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed) हैं. यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसे के चलते गया-हावड़ा ट्रेन रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. 

इस हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि डिब्बों के हिस्से और पुर्जे इधर-उधर बिखरे हुए हैं.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया
रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 06.30 बजे मालगाड़ी की 20 वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण अप-डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित हैं. मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है. रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है.

शिमला-कालका रेल लाइन पर चट्टान खिसकने से ट्रेन पर‍ गिरा मलबा, टला हादसा

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?
Topics mentioned in this article